13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GOOD NEWS : आंगनबाड़ी और आशा को भी कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा

फुलवारीशरीफ : केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा समेत अन्य असंगठित मजदूरों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार गंभीर है. मंगलवार को सौ बेडवाले इएसआइसी माॅडल अस्पताल, फुलवारीशरीफ परिसर में शिलान्यास करते हुए कहा कि 33 करोड़ अंसगठित मजदूर हैं. केंद्र सरकार […]

फुलवारीशरीफ : केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा समेत अन्य असंगठित मजदूरों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार गंभीर है.
मंगलवार को सौ बेडवाले इएसआइसी माॅडल अस्पताल, फुलवारीशरीफ परिसर में शिलान्यास करते हुए कहा कि 33 करोड़ अंसगठित मजदूर हैं. केंद्र सरकार सारे मजदूरों को जीवन सुरक्षा ,समाजिक सुरक्षा और वेतन सुरक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इएसआइसी माॅडल अस्पताल फुलवारीशरीफ में सौ बेडों को अपग्रेड करके 200 बेडों का किया जायेगा. इसके अलावा इस अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटि की घोषणा करते हुए 150 करोड़ रुपये देने का अाश्वासन दिया. सुपर स्पेशियलिटी अस्पाताल मेंओपीडी,आइसीयू,एनआइसीयू, प्रयोगशाला, सिटी स्केन , एमआरआइ समेत आधुनिक ओटी से लैस होगा. मंत्री ने राज्य सरकार से मांग की कि वर्तमान में राज्य मे 18 डिस्पेन्सरी है़ राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराये, तो सभी जगह माॅडल अस्पताल का निर्माण होगा. टेली मेडिसिन के माध्यम के संबंध में कहा कि डिस्पेन्सरी में आये हुए जाटिल रोगियों के इलाज के लिए टेली मेडिसिन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से इलाज होगा. मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण में लगे मजदूरों के लिए केंद्र सरकार ने 12 करोड़ 30 लाख अावंटित किया है, जो मजदूरों के कल्याण के लिए खर्च होगा.
केंद्र सरकार ने बीड़ी मजदूरों के आवास के लिए 40 हजार से बढ़ा कर एक लाख 50 हजार रुपये कर दिया गया है. जमुई जिला में बीड़ी मजदूरों की संख्या अधिक है, वहां भी एक अस्पताल बनाया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंगरेजों के खिलाफ तो आजादी मिल चुकी है, मगर अंगरेजी मानसिकता खत्म नहीं हुई है़ डाॅक्टरों की कमी को दूर करने के लिए छह माह के अंदर बहाली होगी और डाॅक्टरों और नर्सों को भी प्रोमोशन दिया जायेगा.
बिहटा में निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल को इस वर्ष शुरू करने का भी अाश्वासन दिया . इस काॅलेज में मजदूरों के बेटे और बेटियों भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेंगे और डाॅक्टर बनेंगे. बिहार से भारी संख्या में मजदूर अन्य राज्यों में मजदूरी करते हैं, उनका परिवार यहां रहता है, तो उन परिवारों का भी इलाज कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में होगा. मौके पर बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार सरकार गया और भागलपुर में जमीन उपलब्ध करा चुकी है. अस्पताल स्थापित करने के लिए राज्य सरकार केंद्र को पूरी मदद करेगी. विजय प्रकाश ने कहा कि बीड़ी मजदूरों की संख्या बहुत अधिक है, उनके विस्थापन और कल्याण के लिए केंद्र सरकार से कई बार वार्ता भी हो चुकी है. मंत्री ने यह सुझाव दिया के जिस तरह से इंदिरा आवास , मनरेगा की योजनाएं संचालित होती हैं ठीक उसी तरह बीड़ी मजदूर आवास जैसी योजना को भी चलाया जाये.
ईंट भट्टे में जुड़े मजदूरों को भी इस के तहत जोड़ा जाये.मौके पर स्थानीय विधायक श्याम रजक ने कहा कि बिहार सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए गंभीर है. 2015 में राज्य सरकार ने बिल्डिंग कामगार मजदूर यूनियन के तहत मजदूरों को साइकिल और औजार दे रही है. लगभग 22 प्रतिशत गरीबों की प्रतिदिन आय एक रुपये नब्बे पैसे है. सभी को इस विषय में चिंतन करने की जरूरत है. राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और कर्मचारी राज्य बीमा के सदस्य चंद्रप्रकाश सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक आशा देवी , मो आफताब आलम , डाॅ अरविंद कुमार, डाॅ एपी सिंह, डाॅ अनिस सिंघल, रवीश कुमार, रंधीर यादव ,गुड्डु रजक , सुरेश पासवान , रामप्रवेश सिंह , भीम पंडित, मनोहर चौधरी व रमेश यादव मौजूद थे.
बिहटा इएसआइसी अक्तूबर में चालू करने का निर्देश
निर्माणाधीन इएसआइसी अस्पताल का निरीक्षण करने मंगलवार को बिहटा पहुंचे केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एनबीसीसी के अधिकारियों को अस्पताल के निर्माण में हो रही लेटलतीफी को लेकर जम कर फटकार लगायी. साथ ही निर्देश देते हुए कहा की अक्तूबर में तीन सौ बेडों का अस्पताल हर हाल में चालू कराएं. निर्माण करा रही कंपनी जल्द इसका काम पूरा कर इएसआइसी को सौंपे ताकि अन्य औपचारिकता पूरी कर अस्पताल को मजदूरों के लिए चालू कराया जा सके.
अस्पताल बिहार के लिए वरदान : रामकृपाल
केंदीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि यह अस्पताल बिहार के लिए वरदान साबित होगा और मिसाल कायम करेगा. गरीब मजदूरों का इलाज आधुनिक तरीके से निःशुल्क होगा. रामकृपाल ने सौ बेड को दो सौ बेड में अपग्रेड करने के साथ साथ हर्ट स्पेशलिस्ट यूनिट खोलने की मांग की.
पांच एकड़ जमीन में होगा अस्पताल का निर्माण
सौ बेडवाले कर्मचारी राज्य बीमा आदर्श अस्पताल फुलवारीशरीफ का निर्माण लगभग पांच एकड़ जमीन पर होगा, जिसमें कुल बिल्टअप एरिया 14237 स्क्वायर मीटर होगी . 85 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जायेगा. अस्पताल सारी सुविधाओं से लैस होगा. इसमें ओपीडी , आइपीडी , आइसीयू ,एन आइसीयू , सिटी स्केन , एमआरआइ 3 समेत आधुनिक प्रयोगशाला होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें