पटना : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हाल में ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर मिट्टी घोटाले का आरोप लगाया है. अब मोदी सोशल मीडिया पर भी लालू पर जमकर निशाना साध रहे हैं, उन्होंने आज एक के बाद एक कई ट्वीट करके लालू और उनके बेटों पर घोटाले का आरोप लगाया. कुछ ही मिनटों में उन्होंने चार ट्वीट कर दिये. सुशील मोदी ने कहा, बाप ने जानवरों के चारा का घोटाला किया , बेटों ने मिट्टी का घोटाला किया.
एक के बाद एक किये गये कई ट्वीट में उन्होंने ज़ू निदेशक के बयान का भी जिक्र करते हुए कहा, निदेशक ने स्वीकार किया कि मिट्टी का टेंडर नहीं हुआ क्योंकि वन विभाग में टेंडर नहीं होता है. 44 लाख की 5 लाख घन फुट मिट्टी 1 हज़ार हाइवा से ढोया गया. इतनी मिट्टी उनके बन रहे मॉल से ही आ सकती है. ट्वीट में सुशील ने लालू पर भी निशाना साधा है. लोगों को गोबर हटवाने के लिए खर्च करना पड़ा है और लालू जी सरकारी खर्च पर गोबर हटवा लिया , वाह रे लालू बाप ने किया जानवरों के चारा का घोटाला , बेटों ने किया मिट्टी का घोटाला.
यह पहली बार नहीं है जब सुशील ने लालू यादव पर सोशल मीडिया के जरिये निशाना साधा है. सुशील मोदी इसमें माहिर हैं. हाल में ही यूपी विधानसभा के नतीजों के पाद लालू पर तंज कसते हुए सुशील ने पूछ लिया था कैसे हैं इस पर लालू ने उन्हें करारा जवाब दिया था. मिट्टी घोटाला मामले पर भी लालू यादव अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
सुशील मोदी द्वारा इस मामले को उठाने के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पूरी टेंडर प्रक्रिया और इसके आवंटन के बारे में तत्काल जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक, मिट्टी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को 90 लाख रुपये का टेंडर दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे मामले की तहकीकात करायी जायेगी.