18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड का असर : कई ट्रेनों का समय बदला, उड़ानें रद्द, आज खिलेगी धूप

पटना : बढ़ती ठंड से राजधानीवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. शुक्रवार और शनिवार को धूप खिलेगी. कोहरे का प्रकोप भी कम होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिन तक मौसम साफ रहेगा. कोहरे में कमी आयेगी. न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज की जा सकती है, जिससे कनकनी जैसी स्थिति नहीं होगी. […]

पटना : बढ़ती ठंड से राजधानीवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. शुक्रवार और शनिवार को धूप खिलेगी. कोहरे का प्रकोप भी कम होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिन तक मौसम साफ रहेगा. कोहरे में कमी आयेगी. न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज की जा सकती है, जिससे कनकनी जैसी स्थिति नहीं होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले दो दिनों में मौसम में सुधार देखा गया है. गुरुवार को भी धूप खिली. वहीं, आर्द्रता 95 फीसदी तक होने के कारण बुधवार की रात से ही घना कोहरा छाया रहा. गुरुवार की सुबह 10.30 बजे तक कोहरे से शहर प्रभावित रहा. वहीं, धूप खिलने के बाद लोगों को कनकनी से राहत मिली.
सबोर सबसे ठंडा
सूबे में सबसे ज्यादा ठंड सबोर में पड़ी. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री और अधिकतम 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वरदा का असर नहीं
वैज्ञानिकों के मुताबिक पटना सहित पूरे राज्य में मौसम बाहरी कारणों से प्रभावित नहीं हो रहा है. यह पूर्णत: लोकल सिस्टम पर आधारित है. बिहार में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक ठंड पड़ती है. वरदा का कोई असर नहीं है.
कोहरे के कारण पांच ट्रेनों को बुधवार को स्टार्टिंग स्टेशन से रद्द कर दिया गया. इसमें बेंगलुरु-पाटलिपुत्र संघमित्रा एक्सप्रेस, दिल्ली से आनेवाली पूर्वा एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से आनेवाली अर्चना एक्सप्रेस और वराणसी-सियादलह एक्सप्रेस शामिल थे. दूसरी तरफ गुरुवार को पाटलिपुत्र जंकशन से जानेवाली संघमित्रा व भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी.
14 घंटा विलंब से पहुंची राजधानी
राजधानी एक्सप्रेस को ससमय परिचालन सुनिश्चित कराने को लेकर अब तक छह ट्रिप रद्द करने पड़े. इसके बाद भी राजधानी एक्सप्रेस का ससमय परिचालन सुनिश्चित नहीं किया जा सका है. गुरुवार को दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. वहीं, गुरुवार को दिल्ली से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस को रद्द कर दी गयी. अन्य ट्रेनों में दिल्ली, जम्मूतवी, अमृतसर और श्रीगंगा नगर से आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से जंकशन पहुंची.
निर्धारित समय से खुली संपूर्णक्रांति व राजधानी : गुरुवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से निर्धारित समय पर रवाना हुईं. वहीं, मगध एक्सप्रेस भी अर्से बाद निर्धारित समय पर जंकशन से रवाना हुई. श्रमजीवी व विक्रमशिला 8-9 घंटे विलंब रहीं.
ये ट्रेनें हुईं रिशिड्यूल
पटना-एर्णाकुलम, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, पटना-हाटिया एक्सप्रेस , विक्रमशिला एक्सप्रेस
कोहरे के कारण इंडिगो की पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला पहला विमान गुरुवार को रद्द रहा. फ्लाइट नंबर 6इ-367 कम विजिब्लिटी होने के कारण उड़ान नहीं भर पायी. पटना एयरपोर्ट के मुताबिक विजिब्लिटी दोपहर 2 बजे के बाद आयी. इसके बाद लगभग उड़ानें समय से देर रहीं. गो एयर और एयर इंडिया की फ्लाइट चार घंटे तक लेट उड़ान भरीं.
चार घंटे तक लेट पहुंचा विमान : दिल्ली से पटना आने वाले विमान भी सही समय पर नहीं पहुंचे. गो एयर का विमान जी8-140 दोपहर 12.10 की जगह अपराह्न 3.47 में पटना लैंड किया. अन्य विमान जी8-149 भी अपराह्न 4.40 की जगह रात 8.07 बजे पहुंची.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel