13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपातकाल के कांग्रेस की तरह नोटबंदी के बाद सत्ता से बाहर हो जायेगी भाजपा : शरद यादव

नयी दिल्ली : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के समर्थन से अलग रुख अख्तियार करते हुए पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने अनियोजित और अदूरदर्शी फैसला बताकर उसकी आलोचना की है. शरद यादव ने कहा कि आपातकाल के दौरान […]

नयी दिल्ली : 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के समर्थन से अलग रुख अख्तियार करते हुए पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने अनियोजित और अदूरदर्शी फैसला बताकर उसकी आलोचना की है. शरद यादव ने कहा कि आपातकाल के दौरान जबरन नसबंदी की वजह से जैसे कांग्रेस का पतन हुआ था, उसी तरह भाजपा सत्ता से बाहर हो जायेगी.

जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि इस कदम से समूचे देश में अव्यवस्था फैल गयी है. शरद यादव ने आरोप लगाया कि यह फैसला जल्दबाजी में तब किया गया, जब एक कॉरपोरेट समूह से रिश्वत लेने के मामले में कुछ नेताओं का नाम सामने आया. उन्होंने कहा किक वह मामला न्यायिक सुनवाई के लिए आने वाला था. नोटबंदी पर शरद यादव का रुख बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले के उलट है. नीतीश ने 1000 और 500 के पुराने नोटों को बंद करने के मोदी सरकार के फैसले की तारीफ की थी और कालाधन के खिलाफ और कार्रवाई की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें