पटना : बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दिसंबर महीने में एक बार फिर उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार फिलहाल निश्चय यात्रा में व्यस्त हैं, इसलिए नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश में उनकी सभाएं आयोजित करना संभव नहीं है. दिसंबर में फिर से सभाओं का दौर शुरू हो सकता है.
मालूम हाे कि अगलेसाल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और सपाने महागठबंधन में शामिल नहीं होने का फैसलालिया है. जदयू के मुताबिक नीतीश कुमार की ये सभाएं पहले बुंदेलखंड और अवध के इलाकों में आयोजित होंगी. हालांकि अभी सभाओं के आयोजन की कोई तारीख निश्चित नहीं की गयी है.
इससे पहले जदयू का प्रयास था कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की तर्ज पर धर्मनिरपेक्ष दलों का एक महागठबंधन बने, लेकिन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है. अब संभावनाजतायीजा रही है कि जदयू, राष्ट्रीय लोक दल के साथ मैदान में उतरेगी.