पटना : दिल्ली में प्रदूषण के स्तर बढ़ने पर बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार नेआज कहा कि इस पर पहले से ध्यान देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर जो पटाखे छूटे उसके लिए पहले से पटाखे नहीं छोड़ने की अपील की जा रही थी. बिहार के अंदर अपील का बहुत अच्छा असर रहा. यहां अन्य वर्ष की तुलना में आधे से कम पटाखे चले, मैं समझता था कि दिल्ली में भी ऐसा ही कुछ होगा. उन्होंने कहा कि जनमत को जगाने के लिए और प्रयत्न करना चाहिए था.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने आगेकहाकि खेतों में फसल कटनी के बाद जो आग लगा देते हैं, वह ठीक नहीं है, उससे पर्यावरण पर बहुत असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि यह सिलसिला पंजाब एवं हरियाणा से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खेतों में फसल कटनी के बाद आग लगाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कमजोर होती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जबरदस्त जन-जागरण अभियान चलना चाहिए. इसके लिये पहले से ही पूरी तैयारी होनी चाहिए.