पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुएगुरुवारको आरोप लगाया कि यह घटना केंद्र सरकार के सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाती है. मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने कहा कि यह घटना केंद्र सरकार के सैनिकों के प्रति दोहरे रवैये को दर्शाती है.
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को सैनिकों की सभी मांगों पर सम्यक रुप से विचार करना चाहिये. साथ ही नीतीश ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है.