पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने आज सुबह गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर पटनासिटी का दौराकिया.इसदौरान सीएम नीतीश ने प्रकाश उत्सव को लेकर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर कार्यों काे पूरा कर लिये जाने का आदेश जारी करते हुए गुरुपर्व के भव्य आयोजन का निर्देश जारी किया.
विदित हो कि पटना में आगामी 1 से 5 जनवरी तक 350वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. इस महा आयोजन की बड़े पैमाने पर तैयारियां जारी हैं. इसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कंगन घाट, हरमंदिर गली, बारे की गली, मंगल तालाब, पटना साहिब स्टेशन और गुरु का बाग पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, पटना डीएम, वैशाली डीएम, एसएसपी के अलावे विभिन्न विभागों के कई आलाधिकारी मौजूद थे.
इससे पहले अभी हाल ही में गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले 350वें प्रका पर्व के मद्देनजर गत 22 सितंबर से शुरू तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिख सम्मेलन पटना में संपन्न में हुआ है. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ साथ देश विदेश के तमाम लोग शामिल हुए थे.