अब सरकार राजगीर को विश्व हेरिटेज साइट घोषित कराने के लिए संघर्ष करेगी. मुख्यमंत्री ने राजगीर में पांडू पोखर और घोड़ा कटोरा के विकास के साथ ही वहां बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजगीर के विकास के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं होगी, तो हम अपने बूते विकास करेंगे. वैशाली, बक्सर, मधुबनी और बलराजगढ़ को भी विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए हम संघर्ष करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री ने 42 वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया और ‘बिहार कला पुरस्कार’ और ‘दीदारगंज यक्षिणी’ पुस्तक का लोकार्पण भी किया.
Advertisement
राजगीर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित करने के लिए होगा संघर्ष : सीएम नीतीश
पटना : राज्य सरकार राजगीर के पंच पर्वत और साइको पिलयिन वाल को विश्व हेरिटेज साइट घोषित कराने की पहल करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यक्षिणी की मूर्ति मिलने के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित कला उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा विवि के खंडहर को यूनेस्को से विश्व हेरिटेज साइट […]
पटना : राज्य सरकार राजगीर के पंच पर्वत और साइको पिलयिन वाल को विश्व हेरिटेज साइट घोषित कराने की पहल करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यक्षिणी की मूर्ति मिलने के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित कला उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा विवि के खंडहर को यूनेस्को से विश्व हेरिटेज साइट घोषित कराने के लिए बिहार सरकार को लंबा संघर्ष करना पड़ा था. इसके लिए वोटिंग की भी नौबत आयी थी, पर उसमें हम सफल रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी पीढ़ी में हमारी सरकार ने इतिहास व कला-संस्कृति के प्रति जागृति पैदा करने का संकल्प लिया है. बिहार कला दिवस एक साल तक मनाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान हर जिले में कार्यक्रम होंगे और विभिन्न कला से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ कमाई की मानसिकता को त्यागना होगा. आगे बढ़ने के लिए हमें इतिहास को भी जानना होगा. बिहार के गर्भ में इतिहास की अमूल्य धरोहरें हैं. प्राचीन तेलहड़ा विवि को लेकर राज्य सरकार खुद खुदाई करा रही है. नालंदा और बिहारशरीफ में भी खुदाई हो रही है.
समारोह में कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार कला-संस्कृति, पेंटिंग और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. मूर्ति कला, चित्र कला और नृत्य-संगीत के माध्यम से बिहार में बड़ी खुशहाली आयेगी. समारोह में मुख्य सचिव अंजनी कामार सिंह, कला-संस्कृति विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद, बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल और बिहार संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष आलोक धन्वा ने भी संबोधित किया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा बिहार म्यूजियम : पटना. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में बन रहा बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. राज्य सरकार ने म्यूजियम में जगह के संकट को देखते हुए इसके निर्माण का निर्णय लिया है. जल्द ही सरकार का यह संकल्प पूरा होने जा रहा है. इसमें कई दुर्लभ और अमूल्य धरोहरें होंगी. नयी पीढ़ी इतिहास से रू-ब-रू होगी. इस म्यूजियम में नयी तकनीक के इस्तेमाल पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बिहार म्यूजियम के निर्माण में कई बाधाएं आयीं, जिन्हें दूर करने में सरकार ने काेई कसर नहीं छोड़ी. जब यह खुलेगा, जब लोगों को समझ में आयेगा कि हमारा इतिहास कितना गौरवशाली रहा है. बुद्ध की अस्थि आज भी पटना के पुराने म्यूजियम में है, पर उसे देखने की छूट सभी को नहीं है. नये म्यूजियम में सभी लोग इसका दीदार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि वैशाली में मड स्तूप और बुद्ध सम्यक भी बनेगा.
सीएम राहत कोष से इस साल 807 मेधावाी िनर्धन छात्रों को सहायता : पटना. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से इस साल सितंबर तक 807 निर्धन सह मेधावी छात्रों को सहायता दी है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की हुई बैठक में यह जानकारी दी गयी. बैठक में मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न मदों में खर्च की गयी राशि की घटनोत्तर मंजूरी दी गयी. न्यासी पर्षद को बताया गया कि राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में नामांकन के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एनइएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से संंबंधित शिक्षण संस्थानों को राशि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल, राज्यपाल के प्रधान सचिव इएलएसएन बाला प्रसाद, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, श्रम विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव शिक्षा जितेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement