26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 लोस चुनाव में जदयू की अहम होगी भूमिका : वशिष्ठ

पटना : बिहार के राजगीर में रविवार से आरंभ हो रहे जदयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जदयू की भूमिका की रूपरेखा भी तय हो जायेगी. यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा इसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका को […]

पटना : बिहार के राजगीर में रविवार से आरंभ हो रहे जदयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जदयू की भूमिका की रूपरेखा भी तय हो जायेगी. यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा इसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी की भूमिका को लेकर मंथन होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार पार्टी की भावी नीतियों के बारे में जानकारी देंगे.

राष्ट्रीय स्तर पर गैर भाजपा दलों की अगुआई को तैयार जदयू की इस बैठक पर पूरे देश की नजर है. राजगीर रवानगी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी कार्यालय में कहा कि 2019 में होने वाली लोकसभा चुनाव में जदयू की अहम भूमिका होगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जदयू की भूमिका भी राष्ट्रीय है. हम इससे अलग नहीं हो सकते हैं. हमारी देश की अखंडता व सामाजिक समरसता की सोच है. जदयू वैकल्पिक नीति पर बोलती रही है और वैकल्पिक
नेतृत्व पर समय-परिस्थिति व अवसर पर बात होती है.

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू की भावी रणनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो साल पहले किसी चीज का ब्लू प्रिंट खिंचना मुश्किल है, लेकिन देश की जनता इतनी त्रस्त हो गयी है कि वर्तमान सरकार को इसका खामियाजा
भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में एक सत्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि देश में जितनी क्षेत्रीय पार्टियां हैं वह मजबूत हुई है व महत्वपूर्ण है. जब भी नयी सरकार बनेगी क्षेत्रीय पार्टियों का सहयोग बड़ा होगा.

बिहार चुनाव में जहां नीतीश कुमार क्षेत्रीय दल का चेहरा थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के चेहरा के रूप में उतरे थे. बिहार में लोगों ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया. ये 2019 को देखते हुए बड़ा परिवर्तन हो सकता है. सिंह ने कहा कि जदयू के अलावा अन्य क्षेत्रीय पार्टियां भी विकल्प देना चाह रही हैं. कहीं ना कहीं तो इसकी शुरुआत होनी चाहिए. प्रदेश में शराबबंदी और सात निश्चयों से देश में नीतीश कुमार का कद और ऊंचा हुआ है. जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए राजगीर का कन्वेंशन हॉल सज-धज कर तैयार.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक के कार्यक्रम
16 अक्तूबर :
11 बजे पार्टी पदाधिकारियें की बैठक,
दोपहर तीन बजे होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक,
राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिज हेगड़े का होगा पहला संबोधन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार का एकल नाम आया और उनके निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी देंगे.

17 अक्तूबर :
दिन के 10 बजे से बैठक,
राष्ट्रीय परिषद की पूर्ण बैठक,
खुला अधिवेशन,
नीतीश कुमार का अध्यक्षीयभाषण,
समापन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें