15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव का आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात : सीएम नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटनासिटी का दौरा किया. उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर पहुंच कर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर निकलने वाले जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरानसीएमनीतीश थोड़ी देर के लिए जागृति यात्रा में भी शामिल हुए. जागृति यात्रा […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटनासिटी का दौरा किया. उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर पहुंच कर गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर निकलने वाले जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरानसीएमनीतीश थोड़ी देर के लिए जागृति यात्रा में भी शामिल हुए.

जागृति यात्रा पूरे देश का भ्रमण कर 20 नवंबर को वापस तख्त श्री हरमंदिर लौटेगी. जागृति यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़, गुरु महाराज के दो तीर, चक्र और छोटी कृपाण होगा. जागृति यात्रा बड़ी, एक छोटी बस के अलावे एक कार के साथ रवाना हो गयी. रथ को रवाना करने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेककर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. प्रबंधक कमिटी ने उन्हें उपहार स्वरुप सीरोपा भी सौंपा.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था कि अगले साल मनाये जानेवाले गुरु गोविन्द सिंह महाराज का 350वां प्रकाश उत्सव और महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी समारोह बिहार के लिए गौरव की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें