36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू बने दो नातियों के नाना, मुलायम बने परदादा

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य डाॅ मीसा भारती को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के एक निजी नर्सिंग होम में तीसरी संतान को जन्म दिया. खुद मीसा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसका पता चलते ही सोशल मीडिया साइट्स पर बधाई और शुभकामनाओं […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य डाॅ मीसा भारती को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली के एक निजी नर्सिंग होम में तीसरी संतान को जन्म दिया. खुद मीसा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसका पता चलते ही सोशल मीडिया साइट्स पर बधाई और शुभकामनाओं की झड़ी लगगयी है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मीसा भारती को बधाई दी और नवजात बच्चे की तसवीर पोस्ट की. लालू-राबड़ी के घर में बुधवार को एक और खुशी आयी, जब उनकी छोटी बेटी राजलक्ष्मी को भी पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव परदादा बन गये. राजलक्ष्मी मुलायम सिंह यादव के पोते सांसद तेज प्रताप यादव की पत्नी हैं. राजलक्ष्मी ने दिल्ली में पुत्र को जन्म दिया है. मुलायम के परदादा बनने पर सैफई में खुशियां मनायी जा रही हैं. मीसा ने टि्वटर पर कहा कि हमारे परिवार के उपवन में एक नन्हा-सा, प्यारा-सा पुष्प और जुड़ गया है.

मां बनने का एहसास किसी भी स्त्री को सर्वाधिक संपूर्णता प्रदान करनेवाला होता है. इसी अनूठे एहसास से एक बार फिर अभिभूत हूं. जब भी किसी घर में नन्हे शिशु का आगमन होता है, पूरे घर में उत्सव-सा माहौल हो जाता है. ईश्वर यह नैसर्गिक सुख हर स्त्री, हर परिवार, हर घर को दें. इस मासूम से अनुपम उपहार के लिए ईश्वर का कोटि-कोटि धन्यवाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें