Advertisement
मां-बेटी के बाद अब बुआ और भतीजी बन कर चला रहीं सेक्स रैकेट
पटना : न्यू पाटलिपुत्रा में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता लक्ष्मण उपाध्याय के मकान से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद जिन दो संचालिकाओं को गिरफ्तार किया गया है, वे पहले भी जेल जा चुकी हैं. दोनों चार मार्च, 2016 को अगमकुआं में गिरफ्तार हुई थीं. तब दोनों ने अपना नाम-पता सना खान व सुनीता और […]
पटना : न्यू पाटलिपुत्रा में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता लक्ष्मण उपाध्याय के मकान से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद जिन दो संचालिकाओं को गिरफ्तार किया गया है, वे पहले भी जेल जा चुकी हैं. दोनों चार मार्च, 2016 को अगमकुआं में गिरफ्तार हुई थीं. तब दोनों ने अपना नाम-पता सना खान व सुनीता और संबंध मां-बेटी का बताया था. इस केस में जमानत मिलते ही दोनों बुआ-भतीजी बन गयीं और नया नाम व पता बता कर अगस्त 2016 में किरायानामा बनवा कर न्यू पाटलिपुत्रा में मकान ले लिया. तब से यहां धंधा जारी था.
लड़कियों के मिले हैं एलबम : जिस मकान में धंधा चल रहा था, वहां से पुलिसको एक एलबम भी हाथ लगा है, जिसमें लड़कियों की तसवीरें हैं. इन्हीं तसवीरों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से दिखा कर ग्राहकों को बुलाया जा रहा था. राजू कुमार उर्फ पंकज के साथ मिल कर धंधे को दोनों महिलाएं चला रही थीं. वहीं विजय कुमार सेक्स अड्डे पर शराब की सप्लाइ करता था. राजू कुमार, विजय कुमार और गौरव झा को जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement