पटना : जम्मू कश्मीर की वर्तमान अशांति हालात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य की पीडीपी, भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर हाथ से बाहर जाता हुआ दिख रहा है. उन्होंने राज्य के लोगों से देश की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. लालू ने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न अंग है. उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर हाथ से बाहर जाता हुआ दिख रहा है. वहां हालात ठीक नहीं है.
मोदी पर बोला हमला
लालू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान दिए गए भाषण और जम्मू कश्मीर की पीडीपी..भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 56 इंच का सीना है. वहां की एक सरकार है. फिर भी हालत काबू से बाहर है. करीब एक महीने से वहां कर्फ्यू लागू है. उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों, युवकों, युवतियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हैं. वे देश के साथ रहे. एकता से रहे. उन्होंने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर लोगों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोग अच्छे दिन आएंगे, काले धन को वापस लाने तथा सबके खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे. जैसे बहकावे में आ गए. उन्होंने कहा कि आज देश के हालात खराब हैं.
केंद्र सरकार पर कसा तंज
लालू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर न्यायपालिका में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के मुख्य न्यायाधीश कह रहे हैं कि केंद्र सरकार अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भारत के संविधान को बदलने का कुत्सित प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ऐसा किए जाने का विरोध करेगी. लालू ने केंद्र पर मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया में आरएसएस के लोगों को बिठाकर उस पर कब्जा जमाने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह दलित और पिछड़ा विरोधी है.

