28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों के वेतन बोर्ड के लिये PM मोदी को पत्र लिखेंगे लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर श्रमजीवी पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए नये वेतन बोर्ड के गठन की मांग का आज समर्थन किया. लालू प्रसाद ने आज यहां फेडरेशन ॲाफ पीटीआई इम्प्लाइज यूनियंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए यह […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर श्रमजीवी पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए नये वेतन बोर्ड के गठन की मांग का आज समर्थन किया. लालू प्रसाद ने आज यहां फेडरेशन ॲाफ पीटीआई इम्प्लाइज यूनियंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही. लालू ने कहा कि पत्रकार तथा मीडिया संगठन के अन्य कर्मचारी देश के पढ़े लिखे नागरिक हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए खबरें जुटाने और उन्हें प्रसारित करने में अपनी जान जोखिम में डालते हैं. उनके वेतन में भी उसी तरह की अच्छी बढ़ोतरी होनी चाहिए जैसी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में सातवें वेतन आयोग से हुई है.

पीएम मोदी को लिखूंगा पत्र

लालू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर नये वेतन बोर्ड के गठन की मांग करुंगा ताकि पत्रकार एवं मीडिया के अन्य कर्मियों को बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपना घर ठीक से चलाने में मदद मिल सके. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पत्रकारों के साथ हैं तथा जरूरत पड़ने पर वह इसके लिए पत्रकारों के साथ सड़क पर उतरने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं अन्य मीडिया कर्मियों के लिए वेतन बोर्ड गठन के संघर्ष में जेल जाने को तैयार रहिए. मैं आपके साथ हूं और यदि जेल जाने की जरूरत पड़ी तो उसमें भी पीछे नहीं रहूंगा.

मैं पत्रकारों के समर्थन में हूं-लालू

इससे पहले फेडरेशन के महासचिव एमएस यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में रेलमंत्री रहने के दौरान पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए वेतन बोर्ड गठित करवाने में काफी मदद की थी. उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हें इस काम में पत्रकारों की मदद करनी चाहिए. लालू ने एमएस यादव एवं श्रमिक संगठन के अन्य नेताओं से नये वेतन बोर्ड के गठन के लिए समुचित तैयारियां करने तथा आंदोलन के लिए कार्यक्रम बनाने को कहा. इस मुद्दे पर मैं आपके साथ हूं. आप अपने कार्यक्रम की तारीख के बारे में मुझे बस सूचित कर दीजिएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें