पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में आयी बाढ़ के बाद केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार की कोई मदद नहीं की. लालू ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में बाढ़ आई थी, तब प्रधानमंत्री ने खूब आर्थिक मदद की थी. लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार की बाढ़ नजर नहीं आ रही है. लालू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार को अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है. लालू ने केंद्र सरकार से सवालिया लहजे में पूछा और कहा कि केंद्र सरकार को बिहार के लोगों को यह बताना चाहिये कि उन्होंने बिहार को क्या मदद दी है.
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने कई बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था. गंगा का पानी और बाढ़ को वरदान बताने के बाद उनके बयान को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. लालू ने कहा था कि बिहार में बाढ़ अभिशाप है तो वरदान भी है. उन्होंने कहा था कि बाढ़ के पानी से अभी लोगों को भले परेशानी हो रही हो, मगर पानी उतर जाने के बाद खेतों में खासकर दियारा के क्षेत्रों में बंपर पैदावार होगी. तीन दिन पहले लालू ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद यह भी कहा था कि सौभाग्य है कि गंगा मइया आपके दरवाजे पर आई हैं.