Advertisement
छह को मुलायम के गढ़ इटावा में नीतीश की सभा
पटना : जदयू की मिशन यूपी में अगली धमक समाजवादी पार्टी के गढ़ कानपुर के इटावा में होगी. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार छह अगस्त को कानपुर के इटावा-घाटमपुर में पार्टी कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे. कानपुर का पूरा इलाका समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है. नीतीश कुमार यूपी की […]
पटना : जदयू की मिशन यूपी में अगली धमक समाजवादी पार्टी के गढ़ कानपुर के इटावा में होगी. बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार छह अगस्त को कानपुर के इटावा-घाटमपुर में पार्टी कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे. कानपुर का पूरा इलाका समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है.
नीतीश कुमार यूपी की अब तक की अपनी सभाओं में शराबबंदी को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार और पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर हमला बाेलते रहे हैं. बिहार में जदयू के सहयोगी दल राजद ने साफ कर दिया है कि वह यूपी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के इस घोषणा के अगले दिन उनके बेटे और नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अखिलेश सरकार की तारीफ भी की है. ऐसे में छह अगस्त को इटावा के घाटमपुर में होने वाली उनकी सभा पर देश की नजर होगी.
इटावा की सभा की तैयारी के लिए पार्टी सांसद आरसीपी सिंह वहां जायेंगे. यूपी जदयू की पूरी टीम भी कार्यकर्ता रैली की तैयारी में है. इटावा की सभा के बाद उनकी अगली सभा लखीमपुर खेरी में होने वाली है.
इसके बाद अवध, पश्चिमी यूपी, रूहेलखंड और फिर बुंदेल खंड इलाके में नीतीश कुमार जदयू कार्यकर्ता रैली को संबोधित करेंगे. अगले दो महीनों में जदयू यूपी के सभी प्रमंडलों में कार्यकर्ता रैली कर अपनी ताकत बढायेगा. पार्टी ने यूपी में संगठनात्मक चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है.
अक्तूबर महीने में वहां नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. पार्टी ने यह तये तय कर लिया है कि वह यूपी चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. पर अभी यह तय नहीं हो पाया है कि वहां दल के कितने उम्मीदवार होंगे. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू कितने सीटों पर उम्मीदवार देगा और उसका तालमेल किस दल के साथ होगा यह अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल पार्टी यूपी में अपना जनाधार बढाने की मुहिम में है.
नीतीश कुमार की यूपी में अब तक बनारस, मिरजापुर, इलाहाबाद के फुलपुर, ग्रेटर नोएडा और लखनउ में सभा हो चुकी है. इन सभाओं में उन्होंने यूपी सरकार से शराबबंदी लागू करने तथा डा राम मनोहर लोहिया के बताये रास्ते पर चलने का अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement