10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीसा भारती उपमुख्यमंत्री के लिए अधिक योग्य : सुशील मोदी

पटना:बिहार मेंभाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहाकि लालू प्रसाद के पास आजकल कोई काम नहीं है. वे निठ्ठले हो गये है. वे बड़ी बेटी और बड़े बेटे से अधिक छोटे बेटे को तरजीह दे रहे हैं. मीसा भारती उपमुख्यमंत्री के लिए […]

पटना:बिहार मेंभाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहाकि लालू प्रसाद के पास आजकल कोई काम नहीं है. वे निठ्ठले हो गये है. वे बड़ी बेटी और बड़े बेटे से अधिक छोटे बेटे को तरजीह दे रहे हैं. मीसा भारती उपमुख्यमंत्री के लिए सबसे अधिक योग्य हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार संतुलित है.

इंंदिरा आवास विहीन का सही आकंड़ा बताये : डॉ प्रेम

विधानसभा मे विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार इंदिरा आवास के सही आंकड़े बताएं की कितने परिवार इससे वंचित हैं. उन्होंने कि राज्य के अंदर 90 लाख परिवार इंदिरा आवास से वंचित हैं जब कि सरकार के आकंड़े कुछ अलग ही हैं. पिछले चार साल के दौरान राज्य के 19.38 लाख बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास का निर्माण कराने की जगह मात्र 3.43 लाख ही परिवारों को आवास का निर्माण ही हुआ है. सरकार आकंड़ों का खेल को खेलना बंद करें और सच्चाई से राज्य की जनता को अवगत कराये.

सरकार मेधा घोटाले की जांच का दायरा बढ़ाने का दे निर्देश : नंदकिशोर यादव

वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार मेधा घोटाला का अनुसंधान कर रही एसआईटी को जांच का दायरा बढ़ाकर मदरसों और सरकारी सहायता प्राप्त अन्य अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों तक विस्तारित करने का निर्देश दे. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विवि में प्रशासनिक स्तर पर अनियमितता के मामले सामने आया है. यह आशंका प्रबल हो जाती है कि शैक्षणिक घोटाला अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में भी हो रहा है. यादव ने कहा कि हाल के वर्षो में बिहार की पूरी शिक्षा व्यवस्था जिस तरह से चरमरायी है, उससे हर स्तर पर अराजकता व्याप्त हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें