Advertisement
बिहार : राजद का आज 20वां स्थापना दिवस समारोह, लोस चुनाव की तैयारी का लालू करेंगे ऐलान
पटना : राजद मंगलवार को 20 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करेगा. पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित स्थापना दिवस सामरोह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे.लालू ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा ढोंग और पाखंड के बदौलत जिंदा हैं. उधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पथ […]
पटना : राजद मंगलवार को 20 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करेगा. पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित स्थापना दिवस सामरोह का उद्घाटन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे.लालू ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा ढोंग और पाखंड के बदौलत जिंदा हैं. उधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पथ निर्माण के एक तस्वीर के लिए भेजने वालों का धन्यवाद किया है. माना जा रहा है लालू प्रसाद राजद कार्यकर्ताओं से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने का आह्वान करेंगे.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व सांसद मीसा भारती को नयी जिम्मेवारी मिल सकती है. मीसा को महिलाओं के बीच पार्टी की नीतियों को ले जाने की जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है.वहीं, युवा वर्ग में राजद को लोकप्रियता बढाने के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद को युवाओं की कमान सौंपी जा सकती है. खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद पार्टी के नये एजेंडे की घोषणा करेंगे. स्थापना दिवस के मौके पर सभी सांसद, विधायक व पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पुत्री और राज्यसभा सदस्य डा मीसा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पार्टी के सभी सांसद, विघायक, पार्टी के सभी कमेटियों के नेताओं और सदस्यों तक शामिल होंगे. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह प्रमुख रूप से शामिल होंगे.
स्थापना दिवस के लिए राजद प्रदेश कार्यालय के परिसर में वाटरप्रुफ पंडाल का इंतजाम किया गया है, ताकि लोगों को बारिश में भी कोई परेशानी न हो. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि स्थापना दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद दिशा निर्देश देंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश के आधार पर पार्टी काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement