मसौढ़ी . शादी में शिरकत करने जा रहे युवक को मारपीट कर मोबाइल व छह हजार नकदी लूट लेने और फिर उसे बंधक बना पे फोन और गूगल का पासवर्ड पूछ उसके खाते से चार बार में 80 हजार रुपये निकाल लिया. पुनपुन थाना के जाहिदपुर ग्रामवासी प्रमोद चौधरी ने रविवार को बाइक सवार सात अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाने से लिखित शिकायत की है. प्रमोद ने बताया कि शुक्रवार रात वह एक शादी समारोह में भाग लेने पुनपुन से जहानाबाद स्कूटी से जा रहा था. छोटकी मसौढ़ी और तिनेरी के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के पास उसकी स्कूटी और विपरीत दिशा से आ रही एक बुलेट बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक घायल हो गया. इसे लेकर दो बुलेट पर सवार सात आरोपितों ने उसे मारपीट कर उसका मोबाइल और छह हजार रुपये लूट लिया व उसे एक टेंपो पर बैठा जहानाबाद सदर अस्पताल के पास बंधक बना शनिवार की भोर तक प्रताड़ित किया.
गांधी मैदान के पास युवक से मारपीट, गले से लॉकेट छीना
मसौढ़ी. स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी सुधीर कुमार ने संघतपर निवासी नीरज कुमार समेत चार-पांच अज्ञात युवकों पर मारपीट करने और गले से लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि वह रविवार की सुबह किसी कार्य से गांधी मैदान के पास गया था. इसी दौरान नीरज कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसे घेरकर मारपीट करने लगा. सुधीर के अनुसार, मारपीट के दौरान उसके गले से सोने का लॉकेट जबरन छीन लिया गया. विरोध करने पर आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने मसौढ़ी थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है