पटना : जेएनयू छात्र संघ कन्हैया कुमार को आज पटना शहर में विरोध का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एसकेएम मॉल में चल रही उनकी सभा में आज जमकर हंगामा हुआ.पुलिस ने हंगामे के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया है.कन्हैया ने इस हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनको काला झंडा दिखाया जाए या जूते फेंके जाए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
WATCH: Kanhaiya Kumar's supporters beat up man after he showed black flag to Kanhaiya during his speech in Patnahttps://t.co/2nrmG3pMHK
— ANI (@ANI) May 1, 2016
सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि आप मुझे काले झंडे दिखाएं, पत्थर या जूते मारें मैं किसी हालत में डरने वाला नहीं हूं. आज देशभक्ति की परिभाषा भी बदल दी गई है लेकिन सही मायने में देशभक्त वही है जो करोड़ों लोगों के हक की बात करता है. उनके अधिकारों के लिए लड़ता है.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कन्हैया ने भाषण देना शुरू किया, विरोध में युवक ने काला झंडा लहराना शुरू कर दिया. वह इस दौरान कुछ लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगा रहा था. कन्हैया के समर्थकों ने तत्काल विरोध करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार इस सभा में कन्हैया कुमार को काले झंडे दिखाए गए. खबर है कि सभा के दौरान यहां जमकर मारपीट भी हुई. जिस वक्त हंगामा चल रहा था उस वक्त कन्हैया कुमार मंच पर मौजूद थे. कन्हैया कुमार ने मंच से लोगों को शांति बनाए रखने की अपील भी की.जिस युवक ने कन्हैया कुमार को झंडा दिखाया उसे वहां मौजूद लोगों ने जमकर पीट दिया बाद में पुलिस के बीच बचाव के बाद युवक को हॉल के बाहर लाया गया.
आपको बता दें किरविवार को कन्हैया राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में पब्लिक मीटिंग कर रहे थे जिस दौरान हंगामा हुआ. इस मीटिंग का थीम आजादी रखा गया था. इसे एआइएसएफ और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने मिलकर ऑर्गनाइज किया था. आपको बता दें कि एआइएसएफ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का यूथ विंग है.