दानापुर: दूल्हा छोटू का दायां हाथ टेड़ा रहने के कारण लड़कीवालों ने बरातियों को भगा दिया और दूल्हे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना अकिलपुर थाने के नया पानापुर मानस की है़ चार दिनों के बाद छोटू का शव अकिलपुर थाने के मियां बांध के बधार में मकई के खेत से पुलिस ने बरामद किया है़ पुलिस ने शव काे अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता राजेश्वर राय ने स्थानीय थाने में मकसुदपुर निवासी लगनदेव राय व उनके दो पुत्रों पर अपने पुत्र छोटू को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार अकिलपुर थाना क्षेत्र के नया पानापुर मानस निवासी राजेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार का शाहपुर थाने के मकसुदपुर निवासी लगन देव राय की पुत्री बबीता कुमारी शादी से तय हुई थी. छोटू के पिता राजेश्वर व भाई विनय ने बताया कि 22 अप्रैल को विवाह के लिए बरात मकसुदपुर गयी थी. उन्होंने बताया कि बचपन में छोटू का दायां हाथ टूट जाने के कारण टेड़ा हो गया था़.
मंडप में छोटू का हाथ टेड़ा देख कर लड़कीवालों ने शादी से इनकार कर दिया़ इसके बाद बराती व सराती पक्ष में मारपीट होने लगी. इसके बाद लड़कीवालों बरातियों को भगा दिया और मंडप से छोटू को अगवा कर उसकी हत्या कर लाश फेंक दी. सोमवार को सुबह अकिलपुर थाने के मियां बांध के बधार में मकई के खेत से छोटू का शव स्थानीय लोगों ने देखा, तो सूचना पुलिस को दी. छोटू के गरदन पर दाग और शरीर पर मारपीट के निशान थे.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता राजेश्वर राय के बयान पर मकसुदपुर निवासी लगनदेव राय व उनके दो पुत्रों पर छोटू को अगवा कर जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़ उन्होंने बताया कि मामला संदेहास्पद लगता है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.उन्होंने बताया कि मानस में ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि बराती को लौटा देने पर छोटू ने आत्महत्या कर ली है.