पटना : राजधानी पटना के सबसे व्यस्त इलाका कहे जाने वाले डाक बंगला चौराहा से उत्तर की ओर सेंट्रल मॉल का इलाकादेररात एकाएक गोलियों की आवाज से गूंज उठा. जानकारी के मुताबिक पटना के ठेकेदार उमेश कुमार नारायण उर्फ मॉन्टी सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. घटना स्थल पर ही मॉटी सिंह की मौत हो गयी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ठेकेदार मॉन्टी सिंह सेंट्रल मॉल के पास खड़े थे जहां घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना के बाद से डाक बंगला चौराहे इलाके में लोगों में दहशत है. स्थानीय लोग घटना को भिड़ भरे इलाके में अंजाम दिये जाने से खौफजदा हैं. घटना के बाद पुलिस ने ठेकेदार के दोस्त नीरजसिंह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो नीरज सिंह और मॉन्टी सिंह के बीच लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था.
इस बीच जब पुलिस ने ठेकेदार उमेश सिंह के घर की तलाशी ली तो वहां से कुछ जिंदा कारतूस बरामद होने की खबर आ रही है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह कारतूस घटना स्थलसेबरामद हुए कारतूस से मेल खाते हैं. पुलिस ने पटना से बाहर जाने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगालने का प्रयास करने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बहुत जल्द हत्यारों तक पहुंचने की बात कही है.