9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉस के नाम पर केमिकल का घोल!

कार्रवाई. खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फैक्टरियों व डिपो में की छापेमारी बिना तारीख नूडल्स की हो रही थी सप्लाइ पटना : राजधानी में इन दिनों बिना टमाटर के टॉमेटो सॉस और बिना मिर्च की चिली सॉस बनाने का कारोबार चल रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम […]

कार्रवाई. खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फैक्टरियों व डिपो में की छापेमारी
बिना तारीख नूडल्स की हो रही थी सप्लाइ
पटना : राजधानी में इन दिनों बिना टमाटर के टॉमेटो सॉस और बिना मिर्च की चिली सॉस बनाने का कारोबार चल रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.
खाद्य सुरक्षा विभाग के कमिश्नर आरके महाजन के आदेश पर विभाग के अधिकारियों ने शहर के तीन अलग-अलग फैक्टरी व कारखानों में छापेमारी की. पहला छापा बाइपास इलाके में संचालित हो रहे पाटलिपुत्रा ग्राम उद्योग केंद्र में मारा गया.
विभाग की टीम जब यहां पहुंची, तो पता चला कि यहां टॉमेटो सॉस और चिली सॉस गाजर व केमिकल के इस्तेमाल से बनाया जा रहा है. दोनों सॉस बनाने में यहां हरा और लाल रंग का प्रयोग भी किया जा रहा था. खाद्य संरक्षा अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सॉस बनाने का लाइसेंस भी नहीं था, ऐसे में विभाग ने सॉस बनाने पर रोक लगा दी है. इसके बाद टीम मसौढ़ी-गया रोड स्थित रुची शोभा डिपो पहुंची, जहां बिना लाइसेंस के ही मैंगो जूस के फूड आइटम बनाये जा रहे थे.
टीम को देखते ही फरार हुआ मालिक, फैक्टरी करायी गयी बंद
फूड विभाग की टीम जब बाइपास रोड के झकरियापुर पहुंची, तो शशि फूड प्रोडेक्ट के मालिक व दुकानदार फरार हो गये. यहां नूडल्स बनाने का कारोबार चल रहा था. खास बात यह कि फैक्टरी के सामने ही ट्रक पर नूडल्स लोड कर सफाई की जा रही थी. वहीं, जब टीम ने ब्रांड देखा तो पता चला कि बिना तारीख ही इसे बाजार में उतारा जा रहा है. ऐसे में नूडल्स से भरी गाड़ी को जब्त कर ली गयी और फैक्ट्री बंद भी कर दिया गया है. छापेमारी में विभाग के मुकेश कश्यप, सुदामा चौधरी, तापेश्वरी सिंह, नारायण राम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें