13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल व प बंगाल में JDU-RJD होगा वाम मोरचे का सहयोगी

पटना : पांच राज्यों के अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद की संयुक्त ताकत पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ बनती दिख रही है. माकपा नेताओं के साथ जदयू के राष्ट्रीय नेताओं की एक दौर की बैठक हुई है. माकपा ने राजद को भी टटोला है. माना जा रहा है […]

पटना : पांच राज्यों के अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद की संयुक्त ताकत पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ बनती दिख रही है. माकपा नेताओं के साथ जदयू के राष्ट्रीय नेताओं की एक दौर की बैठक हुई है.
माकपा ने राजद को भी टटोला है. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी से इतर बंगाल में वामदल और कांग्रेस की साथ बन रहे गंठबंधन में दोनों दल एक साथ दिखेंगे. जदयू को एक बड़ी ताकत केरल में भी मिलने वाली है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी के नेता एमपी वीरेंद्र कुमार को अगले माह होने वाले राज्यसभा की सीट पर उम्मीदवार बनाया जायेगा. इसके लिए वहां की सत्ताधारी गंठबंधन के साथ सहमति बन गयी है.
राज्यसभा में अभी जदयू के 12 सदस्य हैं. केरल में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव कराया जाना है. केरल में अभी जदयू के एक मंत्री हैं और दो विधायक भी हैं. केरल विधानसभा की कुल 140 सीटों में जदयू की भी हिस्सेदारी होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने इसकी पुष्टि की है.
रोचक मुकाबला पश्चिम बंगाल में होने जा रहा है. खबरों के अनुसार यहां जदयू और राजद की बातचीत वाम मोरचे के साथ तय होने की संभावना जतायी जा रही है.
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. केसी त्यागी इस बात को स्वीकारते हैं कि सीपीएम के रणनीितकारों से उनके दल की पहले दौर की बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि अभी चीजें पूरी तरह तय नहीं हुई है. लेकिन, इतना तय है कि बिहार के बाहर राजद और जदयू एक दूसरे के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा. बंगाल विधानसभा में कुल 294 सीटें हैं. आसाम में जदयू की बातचीत अजमल बदरूद्दीन की यूडीएफ से चल रही है. दोनों ही दल विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में सहमत हैं. भाजपा को रोकने के लिए यहां बड़ा गंठबंधन बनने के संकेत हैं
जिसमें जदयू की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. तमिलनाडू विधानसभा के चुनाव में जदयू की करीबी करूणानिधि की डीएमके पार्टी से बनती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडू में जदयू अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा. बल्कि, उसकी पूरी ताकत डीएमके के
साथ होगी.
भाजपा को रोकने के लिए हम दूसरे प्रांतों के विधानसभा चुनावों में सेकुलर ताकतों के साथ खड़े होंगे. पश्चिम बंगाल में माकपा के नेताओं के साथ पहले दौर की बातचीत हुई है. लेकिन, अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. केरल और असम में भी हम गंठबंधन में चुनाव मैदान में जायेंगे.
केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जदयू
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel