21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि आज : मंदिरों में भक्तों का तांता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना : महाशिवरात्रि पर राजधानी में सोमवार को सभी शिवालय व मंदिर सुबह पांच बजे से ही खोल दिये गये. बाबा के दर्शन के लिए मंदिरोंमें सुबह से ही भारी संख्या में भक्त पहुंचने लगे. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये है. वहीं शाम में भोले नाथ की बरात निकलेगी. इसमें भक्त […]

पटना : महाशिवरात्रि पर राजधानी में सोमवार को सभी शिवालय व मंदिर सुबह पांच बजे से ही खोल दिये गये. बाबा के दर्शन के लिए मंदिरोंमें सुबह से ही भारी संख्या में भक्त पहुंचने लगे. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये है. वहीं शाम में भोले नाथ की बरात निकलेगी. इसमें भक्त ही बराती बनेंगे और देर रात बाबा ब्याह रचायेंगे. इसको लेकर रविवार की देर रात तक मंदिरों की सजावट होती रही. मंदिरों को रंगीन बल्बों के साथ फूलों से सजाया गया है.

भक्तों को जलाभिषेक या पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गयी है. हनुमान मंदिर, खाजपुरा, बोरिंग रोड, बेली रोड, कंकड़बाग सहित तमाम मंदिरों खासकर शिवालयों के लिए वॉलेंटियर तैयार किये गये हैं.

महाशिवरात्रि के लिए पूजा की सामग्री
भांग, धतूरा, बेलपत्र, और शुद्ध जल, गंगाजल, दीप, धूप, अगरबत्ती, इत्र, फल, फूल, पांच तरह के मेवे, नारियल चंदन, रोली, हल्दी, अष्टगंध (शृंगार के लिए), पंचामृत (अभिषेक के लिए) इसे पूजा के बाद प्रसाद के रूप में भी ले सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम
महाशिवरात्रि के अवसर पर आनंद नाथ शिव मंदिर कंकड़बाग में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम एवं श्री रामचरित मानस का पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन की पूजा प्रारंभ हो गयी है. सोमवार को शिवरात्रि की सुबह में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है. देवाधिदेव महादेव की बरात शहर की मुख्य सड़कों से होते हुए मंदिर वापस आयेगी. वहीं रात्रि में शिव-विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें भक्त आकर शिव की विवाह को देखेंगे.
बैकठपुर मंदिर में भी होगी श्रद्धालुओं की भीड़
खुसरूपुर. बैकठपुर गौरीशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को पूजा की विशेष व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में बैकठपुर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन, थानाध्यक्ष आरबी राय के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. बिहटा स्थित प्रख्यात शिवमंदिर बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर में विशेष इंतजाम किये गये हैं .
इस बार शिवरात्रि का विशेष महत्व
सोमवार एवं प्रदोष तथा महानिशा दोनों समय चतुर्दशी मिल रही है. यह अपने आप में अत्यंत पुण्यकारी व फलदायक है. औघड़ दानी के भक्त अपने सामर्थ्य एवं सुविधा के अनुसार जलाभिषेक, रुद्रभिषेक, दर्शन पूजन, जागरण कर इसे मना सकते हैं. महाशिवरात्रि का पारण मंगलवार को सुबह 9.15 तक कर लेना होगा. पं. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार इस बार कई संयोग एक साथ हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को सुबह बाबा का जलाभिषेक करना चाहिए.
मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद ने दी बधाई
पटना. सीएम नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि की प्रदेश व देशवासियों को बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द व सामाजिक सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनायें. वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने महाशिवरात्रि पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई दी है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ,स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी महाशिवरात्रि की बधाई राज्यवासियों को दी है.
तीन दिनों का अनुष्ठान
पटना सिटी. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ओंकारनाथधाम के प्रथम वार्षिकोत्सव व महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिनों का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें