पटना : महाशिवरात्रि पर राजधानी में सोमवार को सभी शिवालय व मंदिर सुबह पांच बजे से ही खोल दिये गये. बाबा के दर्शन के लिए मंदिरोंमें सुबह से ही भारी संख्या में भक्त पहुंचने लगे. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये है. वहीं शाम में भोले नाथ की बरात निकलेगी. इसमें भक्त ही बराती बनेंगे और देर रात बाबा ब्याह रचायेंगे. इसको लेकर रविवार की देर रात तक मंदिरों की सजावट होती रही. मंदिरों को रंगीन बल्बों के साथ फूलों से सजाया गया है.
भक्तों को जलाभिषेक या पूजा करने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गयी है. हनुमान मंदिर, खाजपुरा, बोरिंग रोड, बेली रोड, कंकड़बाग सहित तमाम मंदिरों खासकर शिवालयों के लिए वॉलेंटियर तैयार किये गये हैं.
भांग, धतूरा, बेलपत्र, और शुद्ध जल, गंगाजल, दीप, धूप, अगरबत्ती, इत्र, फल, फूल, पांच तरह के मेवे, नारियल चंदन, रोली, हल्दी, अष्टगंध (शृंगार के लिए), पंचामृत (अभिषेक के लिए) इसे पूजा के बाद प्रसाद के रूप में भी ले सकते हैं.
महाशिवरात्रि के अवसर पर आनंद नाथ शिव मंदिर कंकड़बाग में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम एवं श्री रामचरित मानस का पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन की पूजा प्रारंभ हो गयी है. सोमवार को शिवरात्रि की सुबह में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है. देवाधिदेव महादेव की बरात शहर की मुख्य सड़कों से होते हुए मंदिर वापस आयेगी. वहीं रात्रि में शिव-विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें भक्त आकर शिव की विवाह को देखेंगे.
खुसरूपुर. बैकठपुर गौरीशंकर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर सोमवार को पूजा की विशेष व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में बैकठपुर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने बताया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन, थानाध्यक्ष आरबी राय के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. बिहटा स्थित प्रख्यात शिवमंदिर बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर में विशेष इंतजाम किये गये हैं .