11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, बिहार आने पर वादों को याद दिलायेंगे

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा है कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं और हम अपनी मांगें उनके सामने रखेंगे. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बिहार से वादा किया है, हम […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा है कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं और हम अपनी मांगें उनके सामने रखेंगे. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बिहार से वादा किया है, हम उन वादों को सिर्फ उन्हें याद दिलाने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने दीघा पुल के बारे में बताते हुये कहा कि इस पुल का निर्माण जिसने भी कराया क्रेडिट उसी को मिलना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार में बिहार के कई मंत्री हैं फिर भी बिहार कई मोरचों पर उपेक्षित है. केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेले व्यवहार में लगी हुई है.

वहीं बिहार में प्रदेश बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार भाजपा के नेता नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. कोई भी देख सकता है कि बिहार में काम हो रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी के राष्ट्रवादी और देशभक्ति सवालों पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उन्हें देशभक्ति से कोई लेना देना नहीं है. तेजस्वी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिये गये उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जेएनयू में नारेबाजी का कनेक्शन हाफिज सईद से है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के उस सवाल पर भी तेजस्वी ने सवाल खड़े किये जिसमें यह कहा गया है कि आखिर वे सबूत कहां गये जो दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहे थे कि कन्हैया के खिलाफ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें