17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म मामला : RJD MLA के घर फोरेंसिक टीम के साथ फिर पहुंची पुलिस, सुलेखा ने कबूला जुर्म

बिहारशरीफ : दुष्कर्म मामले के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ यादवकीमुश्किलें बढ़तीजा रही है. फरार विधायक की तलाश में जुटी नालंदा पुलिस ने आज एक बार फिरराजबल्लभ के इंग्लिश पथरा आवास परपहुंची और छानबीन की. इस दौरान पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी साथ थी.जानकारी के मुताबिक जांचटीम ने राजद विधायक के आवास से कई सबूत […]

बिहारशरीफ : दुष्कर्म मामले के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ यादवकीमुश्किलें बढ़तीजा रही है. फरार विधायक की तलाश में जुटी नालंदा पुलिस ने आज एक बार फिरराजबल्लभ के इंग्लिश पथरा आवास परपहुंची और छानबीन की. इस दौरान पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी साथ थी.जानकारी के मुताबिक जांचटीम ने राजद विधायक के आवास से कई सबूत इकट्ठे किये.

इससे पहले इस मामले की मुख्य अारोपी सुलेखा देवी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. उसने विधायक के घर पीड़ित नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने की बात स्वीकार ली है. यह जानकारी एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि खड्डीह में वह अपने दूर के रिश्तेदार मोती राम के घर पर छिपी हुई थी.
पुलिस ने इस मामले में सुलेखा सहित उसकी मां राधा देवी, बेटी छोटी व बहन दुखी देवी को एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. सबों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के खड्डी गांव से गुरुवार की सुबह की गयी. नालंदा के एसपी कुमार आशिष ने बताया कि सुलेखा से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी खड्डी गांव निवासी मोती राम के घर से की गयी है.

दामाद व बेटी भी देते थे सुलेखा का साथ

प्रेम विवाह करनीवाली सुलेखा की बेटी छोटी पति के सहयोग से जिस्मफरोशी का धंधा करती थी. बेटी अपनी उम्र का गलत फायदा उठा कर लड़कियों को जाल में फंसाती थी. इधर उसका पति नकली बर्थ डे पार्टी व दूसरे रंगारंग कार्यक्रमों में सब्जबाग दिखा कर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को जाल में फंसाता था.

मोबाइल खोलेगा राज

गुरुवार की देर रात सुलेखा सहित उसकी मां, बेटी व बहन के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किये हैं. पुलिस मोबाइल को खंगालने में जुटी है. कयास लगाया जा रहा है कि मोबाइल का आउटपुट कई राज को खालेगा. हालांकि मोबाइल फोन के संबंध में नालंदा के एसपी ने बताया कि जांच में इस बात का पता चला है कि घटना के बाद किसी के द्वारा भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया गया है. आखिर घटना के बाद मोबाइल का प्रयोग क्यों नहीं हुआ़

पीड़िता को दिया गया एक लाख का चेक

पटना. दुष्कर्म पीड़िता को प्रशासन ने विक्टिम कंप्नसेशन स्कीम के तहत एक लाख रुपये की सहायत प्रदान की है. पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने रहुई जाकर पीड़िता को एक लाख का चेक दिया. इस मौके पर डीआइजी शालीन भी मौजूद थे. कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति कर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा तथा अपराधियों को सजा दिलायी जायेगी.

ब्रांडेड शराब की भी शौकीन है सुलेखा

सुलेखा ब्रांडेड शराब की शौकीन है. अपने अड्डे पर खास लोगों के साथ महंगी शराब का लुत्फ उठाया करती थी. सूत्रों के अनुसार, खुद के मेकअप पर हर माह लाखों रुपये खर्च करती है. इसके लिए वह पटना व रांची के महंगी ब्यूटी पार्लर जाया करती थी. जानकार बताते हैं कि सुलेखा का तार बिहार से लेकर झारखंड तक जुड़ा है. इसकी जांच पुलिस कर रही है. इससे मामले सामने आयेंगे़ उसका संबंध कई रसूखदार लोगों के साथ था.

अपराध जगत के कई सुरमाओं से संबंध

अपराध जगत से जुड़े कई सुरमा आज भी सुलेखा को झुक कर सलाम करते हैं. हम उम्र में सुलेखा भाभी के नाम से प्रसिद्ध इस महिला के तार बिहार के कई रेड लाइट एरिया से जुड़े हैं. जानकार बताते हैं कि इसके तार कोलकाता से लेकर मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया से जुड़े हैं. बिहार व झारखंड के कई कुख्यात अपराधियों से संबंध होने की बात भी प्रकाश में आ रही है,हालांकि ऐसे संबंधों के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से खुद को बचा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें