पटना : दिल्ली से पटना लौटने के क्रम में पटना एअरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अफजल गुरु को शरीद बताने वाली पार्टी पीडीपी के साथ मिलकर सरकार चलाने वाले लोगों उन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए. लालू ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कन्हैया और जेएनयू मसले पर अपनी बात रखी. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब कन्हैया पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात हो रही है तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर क्यों नहीं. लालू ने बिहार विधानसभा चुनाव में अमित शाह के उस बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि यदि बिहार में महागंठबंधन जितेगा तो पाकिस्तान में पटाखे फूंटेंगे.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है. खुद को राष्ट्रप्रेमी बताते हुए लालू ने कहा कि हमलोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का हमेशा विरोध करते आये हैं. उनका कहना था कि हाल में कुछ नये-नये लोग देशभक्त बने हैं और उन्हें पता नहीं कि वह क्या करना चाहते हैं. कभी दलितों पर हमला करते हैं कभी पत्रकारों पर. लालू ने कहा कि देश के लोग साजिश को समझ चुके हैं. जेएनयू एक प्रोग्रेसिव शैक्षणिक संस्थान है. वहां के लड़कों की आपसी बातचीत को देशद्रोह नहीं कहना चाहिए. लालू ने बीजेपी को जम्मू कश्मीर में सरकार चलाने के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि एक तरफ वहां मिलकर सरकार चला रहे हैं और बात दूसरी करते हैं.