पटना : अपनी मांगों के समर्थन मेंं रेलकर्मी 11 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. पूर्व मध्य रेल के कर्मियों ने इसको लेकर अपनी सहमित दे दी है. 11-12 फरवरी को करायी गयी वोटिंग में 98 फीसदी कर्मियों ने हड़ताल का समर्थन किया है. रविवार को हुई मतों की गिनती के बाद इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के संयुक्त सचिव एके शर्मा ने बताया कि वोटिंग के बाद यह साबित हो गया है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल के पक्ष में हैं. केंद्र सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानेगी, तो हड़ताल होगी.
हड़ताल की तारीख अब सात मार्च से बढ़ा कर 11 अप्रैल कर दी गयी है. 11 मार्च को महाप्रबंधक को हड़ताल के संबंध में ज्ञापन सौंपा जायेगा. पटना में वोटों की गिनती के दौरान विजय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, एके चौधरी, किशोर, युवा सचिव नीरज कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार, बिंदु कुमार यादव, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
यहां इतने पड़े वोट
धनबाद मंडल 8919
मुगलसराय मंडल 9293
दानापुर मंडल 9194
सोनपुर मंडल 8033
समस्तीपुर मंडल 6276
हेड क्वार्टर 1258
हरनौत रेल कारखाना 643
मुगलसराय पीडी 719
