7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMCH : डॉक्टर ने बाहरी गुंडों को बुला कर डॉक्टर को ही पिटवाया

पटना : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर द्वारा मेल नर्स की पिटाई का मामला थमा भी नहीं था कि मारपीट की फिर एक और घटना सामने आ गयी. इस बार एक विभाग के जूनियर डॉक्टर ने दूसरे विभाग के अपने ही साथी की जम कर पिटाई कर दी. पीड़ित डॉक्टर की आंखों में गंभीर चोट आयी […]

पटना : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर द्वारा मेल नर्स की पिटाई का मामला थमा भी नहीं था कि मारपीट की फिर एक और घटना सामने आ गयी. इस बार एक विभाग के जूनियर डॉक्टर ने दूसरे विभाग के अपने ही साथी की जम कर पिटाई कर दी. पीड़ित डॉक्टर की आंखों में गंभीर चोट आयी है. साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरुनी चोट लगी है.

उसे इमरजेंसी में भरती कराया गया है. पीड़ित जूनियर डॉक्टर का नाम आलोक कुमार है. पिटाई करने का आरोप पीएमसीएच के ही पीजी डिपार्टमेंट के छात्र डॉ पंकज चौधरी समेत अन्य सीनियर डाॅक्टर्स पर लगा है. आरोप यह भी है कि मारपीट में कुछ बाहरी लोगों का भी सहयोग लिया गया है. उधर, मारपीट की घटना के बाद डॉ पंकज फरार है. पीड़ित के भाई संजय कुमार ने अधीक्षक के सामने बयान दर्ज करा दिया है. अधीक्षक डाॅ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि बयान की कॉपी पीएमसीएच टीओपी को भेज दी गयी है.

सीनियर-जूनियर को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित डॉक्टर आलोक कुमार पीजी का छात्र है, उसकी ड्यूटी शनिवार को अस्पताल के एनेस्थेसिया विभाग में लगायी गयी थी. वहीं, पीजी के फाइनल इयर के छात्र डॉ पंकज चौधरी की ड्यूटी प्रसूति वार्ड में लगी थी. पीड़ित के चचेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को किसी मरीज को बेहोश करने के लिए डॉ पंकज ने कहा, इस पर आलोक ने अपने यूनिट चीफ से पूछा, तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. लेकिन, पंकज खुद को सीनियर होने की बात कह कर दबाव बनाने लगा. इस पर जब आलोक ने मना कर दिया, तो उसने पीटने की धमकी दी. भाई संजय ने बताया कि डॉ पंकज रात को ही मारने के लिए खोज रहा था, लेकिन नाइट ड्यूटी होने के चलते वह सुबह में उसने मारपीट की.
बाहरी गुंडे बुला कर किया लहूलुहान
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पंकज सहित कुल 15 लोगों ने मारपीट की. आलोक के दोस्त नयन कुमार राम ने बताया कि रविवार को आलोक चाय पीने गये थे, तभी सीनियर छात्रों ने बात करने के लिए उसे साइड में बुलाया. कुछ देर बाद उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई और उन लोगों ने आलोक की पिटाई कर दी. इसके बाद आलोक हॉस्टल आ गया. बाद में उन लोगों ने आलोक को हॉस्टल में भी आकर मारा. तीसरी बार ये सभी लाठी-डंडे लेकर हॉस्टल पहुंचे और आलोक की जमकर पिटाई कर दी. पूरे मामले में संजय कुमार, सुनील कुमार, शशिकांत, आलोक कुमार और पंकज चौधरी को आरोपित बनाया गया है.
होगी जांच
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. एसएन सिन्हा फिलहाल छुट्टी पर हैं. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी मुझे मिली
है. इस मामले में कमेटी बना कर जांच की जायेगी. जांच टीम में कौन सदस्य होंगे, इसका फैसला सोमवार को कर लिया जायेगा. मंगलवार को लौटने पर फैसला लिया जायेगा. इस संबंध में पीड़ित पक्ष थाने भी गया है.
अधिकारी बोले
पीड़ित डॉक्टर को देखने मैं खुद इमरजेंसी वार्ड में गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते बेहतर इलाज का आदेश दिया हूं. इलाज में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए जरूरत के अनुसार बाहर से भी दवाएं मंगायी जा रही हैं. पीड़ित डॉक्टर के परिजनों ने हमारे सामने बयान दर्ज कराया है. बयान की कॉपी पीएमसीएच टीओपी को भेज दी गयी है.
– डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें