पटना : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की सुबह रंगदारी नहीं देने पर एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के राजापुर पुल के निकटआज दिनदहाड़े अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक राजापुर पुल स्थितसोनालीज्वेलर्स के मालिक रविकांत प्रसाद को अपराधियों ने उनकी दुकान में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी और फरार हो गये. आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकरजब दुकान परपहुंचेतो रविकांत प्रसाद को काउंटर पर तड़पते पाया. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि रविकांत से तीन महीने पहले एक अपराधी गिरोह ने रंगदारी मांगी थी. इसके बाद उसकी ओर से निरंतर फोन आ रहे थे. परिजनों के मुताबिक, रविकांत की ओर से रंगदारी के लिए आ रहे फोन की सूचना भी पुलिस को दीगयी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लियाऔर अाजअपराधियों ने उनकी हत्याकरदी.
घटना के बादसेपूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या केविरोध में लोग सड़कों पर उतर गये है अौरअपराधियोंकेखिलाफ कड़ीकार्रवाई की मांग कररहेहैं. इस दौरान आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गयी है. एसएसपी पटना मनु महराज नेइसमामलेपर कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गयीहै. पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.