Advertisement
टूटा 20 साल का रिकॉर्ड ठंड का मौसम हुआ गरम
नवंबर में सामान्य से 2.3 डिग्री व दिसंबर में सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा न्यूनतम तापमान पटना : इस बार लोगों को ज्यादा ठंड नहीं लगी. नवंबर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, जबकि इस साल टेंपरेचर 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दिसंबर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहना चाहिए, […]
नवंबर में सामान्य से 2.3 डिग्री व दिसंबर में सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा न्यूनतम तापमान
पटना : इस बार लोगों को ज्यादा ठंड नहीं लगी. नवंबर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, जबकि इस साल टेंपरेचर 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दिसंबर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहना चाहिए, लेकिन न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में समुद्र का पानी अभी भी दो डिग्री तक गरम है, जिसे ठंडा होने में काफी समय लगेगा. इस वजह से ही नवंबर व दिसंबर में न्यूनतम तापमान में गिरावट कम दर्ज की गयी. 20 साल पहले भी मौसम का मिजाज ऐसा ही था. उस समय भी लोगों को ठंड कम महसूस हुई थी.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिन व रात के तापमान में अभी कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. 11 जनवरी तक के न्यूनतम तापमान को देखा जाये, तो ऐसा कई वर्षों बाद हुआ कि ओस की बूंदों ने लोगों को परेशान नहीं किया. लोग आराम से देर रात तक बाहर घूम रहे हैं. ऐसे में जल्द ही गरमी आ आयेगी. वहीं, ठंड में नमी के बाद बादल बनने से बारिश होती है, लेकिन अभी एक सप्ताह तक इसकी संभावना नहीं है.
सुबह में ही रहेगा कोहरा
रात के न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं होगा, लेकिन हवा की गति थोड़ी तेज होने से रात में हल्की ठंड रहेगी. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. पर, सुबह आठ-नौ बजे के बाद धूप खिल जायेगी. ध्ूप में गरमी होने के कारण लोगों को ठंड का बहुत कम होगा, लेकिन यह फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होगा.
नहीं बदलेगा मौसम
इस बार ठंड के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा है, जिसने पिछले 20 साल के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है. अभी मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है.
एके सेन, निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement