आदित्य-कैटरीना का रोमांस है ‘फितूर’बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘फितूर’ का फर्स्टलुक जारी हो गया है. फिल्म में कैटरीना के अलावा आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में आदित्य ने एक कश्मीरी लड़के का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फिजिक को दमदार दिखाने के लिए कड़ी मेहनत की है. दोनों कलाकार पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. अब यह फिल्म रीलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि इन दोनों की केमेस्ट्री कैसी बनी है. सूत्रों की मानें, तो कैटरीना और आदित्य ने इस फिल्म में जबरदस्त रोमांस सीन दिये हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर की वादियों में हुई है और इस फिल्म में दर्शकों को शानदार लोकेशंस भी देखने को मिलेंगे. पहले इस फिल्म में सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी थी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी थी. फिर अचानक उन्होंने इस फिल्म से पल्ला झाड़ लिया. अब रेखा की जगह फिल्म में अभिनेत्री तब्बू नजर आयेंगी. अभिषेक कपूर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.———–12 साल से मस्तानी के बारे में सोच रहा था: भंसालीफिल्म बाजीराव मस्तानी के निर्देशक संजय लीला भंसाली को रोमांटिक फिल्मों और भव्य फिल्म सेट बना कर शूटिंग करने के लिए जाना जाता है. भंसाली ने अपनी हालिया रीलीज फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी सेट को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने इस बारे में कहा कि वे 12 साल से यह फिल्म बनाने की सोच रहे थे. फिल्म में दीपिका द्वारा निभाया गया मस्तानी का किरदार मेरे दिल के काफी करीब था. मैं खुश हूं कि दीपिका ने उस किरदार को जीया और ओवर ऐक्टिंग नहीं की. भंसाली ने कहा कि मस्तानी का किरदार मीना कुमारी और मधुबाला जैसी अदाकारा अपने समय में निभा चुकी थीं. एसलिए हम पर यह दबाव भी कि इस किरदार को ईमानदारी से फिल्माया जाये. दीपिका ने भी वही किया है. उन्होंने कहा, ‘यह मुगल-ए-आजम को मेरी श्रद्धांजलि थी और इसलिए मैंने फिल्म बनाने की सोची. मैंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन के बारे में नहीं सोचा था. मैं कुछ अलग करना चाहता था.’————–टॉम क्रूज बेचेंगे 50 लाख पाउंड की संपत्तिअभिनेता टॉम क्रूज मिल रही खबरों के अनुसर वेस्ट ससेक्स की अपनी 50 लाख पाउंड की संपत्ति बेचना चाहते हैं. अंगरेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संपत्ति लंदन से लगभग 30 मील दक्षिण में स्थित है और यह माना जा रहा है कि यह संपत्ति ‘टॉप गन’ के अभिनेता की है. सूत्र के मुताबिक, उनके घर के लिए 50 लाख पाउंड की पेशकश की गयी है. इसमें पांच-छह बेडरूम के साथ ही आठ बाथरूम भी हैं. आठ बाथरूम में से पांच बड़े हैं और तीन छोटे हैं. सूत्र ने कहा है कि यह संपत्ति क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी केटी होम्स ने 2006 में खरीदी थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि हॉलीवुड स्टार अपनी 14.2 एकड़ में फैली इस संपत्ति को बेचने को तैयार हैं.———-ऋषि ने ट्विंकल से कहा, जब आप मां के पेट में थीं, तब मैं उन्हें रिझाने की कोशिश कर रहा थाएक्टर ऋषि कपूर आये दिन अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना को बर्थडे अजीब अंदाज में विश किया. उन्होंने 29 दिसंबर की रात को ट्विंकल के जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनकी तसवीर शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे डियर वन! तुम अपनी मम्मी के पेट में थी, जब मैं 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी के गाने अक्सर कोई लड़का के जरिए तुम्हारी मम्मी को रिझाने की कोशिश कर रहा था. ऋषि ने ट्विंकल के पिता सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी उनके जन्मदिन पर याद किया. इसके लिए उन्होंने स्वर्गीय राजेश खन्ना की तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘काकाजी (राजेश खन्ना) रोमांस के किंग थे. उन जैसा रोमांटिक हीरो कोई हो नहीं सकता. उनके जन्मदिन आज उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं.’ ट्विंकल का इस साल 41वां और उनके पिता राजेश खन्ना का 72वां जन्मदिन है. राजेश 18 जुलाई 2012 को दुनिया के अलिवदा कह गये थे. ट्विंकल, डिंपल कपाड़िया और राजेश की बड़ी बेटी हैं. ट्विंकल ने अक्षय कुमार से 2001 में शादी की उसके बाद वह एक्ट्रेस से इंटीरियर डिजाइनर बनीं और अब वह लेखिका और समीक्षक हैं.———‘सनम तेरी कसम’ का नया गाना रिलीजपाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल मावरा हक्केन की ‘सनम तेरी कसम’ का का गाना ‘खीच मेरी फोटो’ रिलीज किया गया है. लगभग चार मिनट के इस गाने में हर्षवर्धन-मावरा की अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही हैं. गाने में कहानी कुछ इस तरह है कि मावरा, हर्षवर्धन से पूछती हैं कि मैं पीने के बाद कैसी लगती हूं. फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में मावरा और एक्टर हर्षवर्धन राणे साथ नजर आयेंगे. मावरा हक्केन इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. झूम-झूम प्रोडक्शन, इरोस नाऊ के साथ मिल कर फिल्म रिलीज करेंगे. यह लव स्टोरी 8 जनवरी, 2016 को रिलीज होगी.———–बॉलीवुड में बाहरी की तरह महसूस करती हूं : अदितिबॉलीवुड में छह साल पूरा कर चुकीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उन्हें अभी भी बॉलीवुड में बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस होता है. अपने फिल्मी कैरियर में सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चख चुकी अदिति ने बॉलीवुड में खुद अपनी पहचान बनायी है उनके परिवार का दूर-दूर तक बॉलीवुड से कोई लेना देना नहीं है. अदिति की पहली फिल्म ओमप्रकाश मेहरा की ‘दिल्ली-6’ थी लेकिन उन्हें पहचान सुधीर मिश्रा की ‘ये साली जिंदगी’ में निभाये गये किरदार से मिली. अदिति ने कहा, ‘मैं कई मायनों में अभी भी बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करती हूं. जैसे सोशल मीडिया पर मुझे लगता है कि औरों की तरह मेरा कोई सहयोगी नहीं है. जब मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी साझा करती हूं तो, कुछ लोग मेरा समर्थन करते हैं जो बेहद अच्छा है. लेकिन औरों के पास उनके भाई-बहन, दोस्त, अंकल, आंटी का समर्थन होता है.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें अपने सहयोगियों को किसी भी काम के लिए बस एक संदेश भेजना होता है और वे उनके समर्थन में सामने आ जाते हैं. जो स्वभाविक भी है इसलिए मुझे कभी इस बात पर गुस्सा भी नहीं आता. मुझे पता है कि लंबे समय के लिए ये आपके पक्ष में काम भी नहीं करता] लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में यह आवश्यक भी है.’ ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ की 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि बिना किसी बड़े अभिनेता के सहयोग और बिना किसी प्रोडक्शन हाउस के सहारे उन्होंने खुद कड़ी मेहनत के दम पर फिल्मों में काम पाया है.
लेटेस्ट वीडियो
आदत्िय-कैटरीना का रोमांस है ह्यफितूरह्ण
आदित्य-कैटरीना का रोमांस है ‘फितूर’बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘फितूर’ का फर्स्टलुक जारी हो गया है. फिल्म में कैटरीना के अलावा आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में आदित्य ने एक कश्मीरी लड़के का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फिजिक को दमदार दिखाने के लिए कड़ी मेहनत […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
