संवाददाता,पटना राज्य में खेल आधारभूत संरचना का विकास तेजी से हो रहा है.राज्य के 4976 पंचायतों में प्रस्तावित 5733 पंचायत स्तरीय खेल मैदानों का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिनमें से 3134 खेल मैदान अब तक तैयार हो चुके हैं.इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.यह बातें गुरुवार को राज्य में खेल आधारभूत संरचना के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सामने आयीं.बैठक की अध्यक्षता खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर ने की. खेल विभाग द्वारा 252 प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 122 स्टेडियम निर्माण के अंतिम चरण में हैं. हाल ही में विभाग ने 61 नये प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियमों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है, जिनकी अनुमानित लागत 123 करोड़ रुपये है. राज्य के सभी जिलों में आधुनिक खेल भवन सह व्यायामशाला बनाये जाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है