24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

61 गुरुजी को दिया गया ‘टीचर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ के दिशा-निर्देश पर अप्रैल महीने के लिए टीचर ऑफ द मंथ के तहत 61 शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र देकर उनके काम की सराहना की है.

पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ के दिशा-निर्देश पर अप्रैल महीने के लिए टीचर ऑफ द मंथ के तहत 61 शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र देकर उनके काम की सराहना की है. वैशाली के जनदाहा प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चक्काजायब के शिक्षक मो अजहर को ‘टीचर ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया गया है.साथ ही सुपौल के जगतपुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका दीप शिखा, छातापुर प्रखंड के केवला प्राथमिक विद्यालय के नरेश कुमार निराला, सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के परसौनी मध्य विद्यालय की अनुराधा कुमारी,समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के दिघरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार ‘मृदुल’ को अप्रैल माह के लिए ‘टीचर ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया गया है. विभागीय सूची के मुताबिक अप्रैल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समस्तीपुर के हुसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय, मालदह के बैद्यनाथ रजक, पूर्णिया के मंझेलीहाट मध्य विद्यालय के बिरजू कुमार, कसवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरबाड़ी मुसहरी टोला की उषा कुमारी, पूर्वी चंपारण की घोड़ासाहन प्रखंड के महंथ रामजी दास शशि भूषण दास प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका अनम शेख को भी ‘टीचर ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया गया है. डाॅ एस सिद्धार्थ ने कहा प्रदेश में शिक्षा का माहौल सुधारने के लिए विभाग ने ‘टीचर ऑफ द मंथ’ के पहल की शुरुआत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel