पटना : भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में हार के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयानों को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के दोतरफा बयानों की भी निंदा की है और कहा है कि उनका बिहार में कोई जनाधार नहीं है, लेकिन उनके दोतरफा बयानों से पार्टी को नुकसान हुआ.
भाजपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लेकर उनका बयान सही था. हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि बीफ को लेकर पार्टी नेताओं द्वारा दिये गये बयानों से हमें काफी नुकसान हुआ और इससे हमारा जनाधार घट गया.
हुकुमदेव नारायण ने कहा कि मोहन भागवत का बयान गलत समय में आया. इससे हमारा जनाधार बंट गया और यह हार का कारण बनी. हुकुमदेव का यह बयान अमित शाह के लिए एक संबल की तरह है.
अपने बयानों के बाद चर्चा में आये हुकुमदेव नारायण ने बाद में एक न्यूज चैनल से बातचीत में उसे थोड़ा संतुलित करते हुए कहा कि दरअसल, भागवत जी के बयानों से पिछड़ा दलित समाज अंदर से हिल गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति दलितों के मन में बड़ा सम्मान है, पर वे उनके मन से भय नहीं निकाल सके.