पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के शैतान वाले बयान के जवाब में लालू ने नरेंद्र मोदी को ब्रम्हपिशाच कहा है. मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि गुजरात दंगे के दौरान नरेंद्र मोदी पर ब्रम्हपिशाच सवार था. अभी शैतान,गोमांश और हिंदू बीफ खाते हैं, इस तरह के बयान हवा में तैर ही रहे थे कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को ब्रम्हपिशाच कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
गौरतलब हो कि लालू ने इससे पहले भी अमित शाह को नरभक्षी कहा था जिसे लेकर उनपर मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले लालू ने हिंदुओं के बीफ खाने को लेकर बयान दिया था जिसे लेकर काफी हो हंगामा मचा हुआ है. इतना ही नहीं लालू की सभा में कुछ लोगों ने इसका विरोध तक किया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में लालू के बयान और शैतान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर शैतान को उन्हीं के घर का पता कैसे मिला. उसके जवाब में लालू ने आज मीडियाकर्मियों से बातचीत में प्रधानमंत्री को ब्रम्हपिशाच कहा.