पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सीट सेयरिंग पर आज अहम बैठक हुई. बैठक के बाद सभी सहयोगी दलों के तेवर नरम नजर आये. हिंदुस्तान आवास मोरचा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, सीट सेयरिंग पर लगभग फैसला लिया जा चुका है. हमने फैसला लिया है […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के सीट सेयरिंग पर आज अहम बैठक हुई. बैठक के बाद सभी सहयोगी दलों के तेवर नरम नजर आये. हिंदुस्तान आवास मोरचा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, सीट सेयरिंग पर लगभग फैसला लिया जा चुका है. हमने फैसला लिया है कि बिहार की जनता के पक्ष में जो भी होगा हम उस पर अपनी सहमति देगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जो भी फैसला लेंगे हमें मंजूर होगा. भाजपा नेता अनंत कुमार ने कहा, मुझे लगता है एक या दो दिनों में इस पर फैसला ले लिया जायेगा.
बिहार एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने बारी-बारी से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर ली है. अब यह तय हो गया कि अमित शाह व अनंत कुमार ने उन्हें एक चुनावी फार्मूले के लिए राजी कर लिया और अब कौन-सी सीट किसे दी जाये, सिर्फ इस पर बात होनी है.
रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीट बंटवारे का अंतिम फैसला भाजपा पर छोड़ दिया है उन्होंने कहा, भाजपा न्यायपूर्ण निर्णय करेगी. कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने चिट्ठी लिखकर कोई भी फैसला लेने पर अपनी सहमति जता दी है, लेकिन सब कुछ जल्दी होना चाहिए. सीट बंटवारे को लेकर हो रही देरी से एनडीए के सभी घटक दल परेशान हैं. लोजपा नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि हमने सीट बंटवारे को लेकर चर्चा देर से शुरू की इसलिए इस पर फैसला लेने में वक्त लग रहा है,
दूसरी तरफ जीतन राम मांझी और रामविलास पासवान के बीच तल्खी भी अब कम होती नजर आ रही है. कल जीतन राम मांझी ने रामविलास पासवान को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा था कि बड़े और छोटे भाई में जैसी नोंकझोंक होती है, वैसी ही नोंकझोंक हम दोनों के बीच हुई है. आज रामविलास पासवान ने भी पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि हां वो मेरे छोटे भाई तो हैं ही. अनंत कुमार के साथ जीतन राम मांझी की हुई बैठक और एनडीए को जोड़ कर रखने की कोशिश अब सीट के बंटवारे के बाद ही साफ तौर पर नजर आयेगा.