26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के तीन शहरों में जल्द बनेंगे 5 स्टार होटल, होटल पाटलिपुत्र अशोक के लिए टेंडर अगले सप्ताह

पटना. राज्य में पांच सितारा होटल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पटना, नालंदा, बोधगया, में बनने वाले इन होटलों के निर्माण का काम अप्रैल महीने में शुरू हो जायेगा.

पटना. राज्य में पांच सितारा होटल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पटना, नालंदा, बोधगया, में बनने वाले इन होटलों के निर्माण का काम अप्रैल महीने में शुरू हो जायेगा.

पर्यटन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने गुरुवार को इसकी समीक्षा की, जिसमें यह बताया गया है कि पटना के बांकीपुर डिपो परिसर और होटल पाटलिपुत्र अशोक परिसर के लिए अगले एक सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

राजधानी के सुल्तान पैलेस में फिलहाल काम रोक दिया गया है. गया, नालंदा और बोधगया में जगह चिन्हित कर ली गयी है. इस माह के अंत में होने वाली विभागीय बैठक में इस पर मुहर लग जायेगी.

पर्यटन विभाग पांच सितारा होटल बनाने की जिम्मेदारी वैसी कंपनी को देने का निर्णय लिया है, जिसका पिछले तीन सालों में कम- से- कम पांच सौ करोड़ का टर्न ओवर होगा.

सुल्तान पैलेस का मामला कोर्ट में पहुंचा

सुल्तान पैलेस का पूरा हिस्सा 4.8 एकड़ में फैला हुआ है. जहां पर्यटन विभाग ने फाइव स्टार होटल बनाने का निर्णय लिया था. यहां 150 से 200 कमरा बनाया जाना था. लेकिन यहां होटल बनाने की बात आने के बाद मामला कोर्ट में चला गया है.

गेस्ट हाउस को भी दिया जायेगा होटल का स्वरूप

पर्यटन विभाग ने गेस्ट हाउस को होटल के रूप में बदलने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत गया के गेस्ट हाउस से की गयी है, जहां विभाग ने का शुरू कर दिया है और यह 100 बेडों का होगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पटना में होटल

पाटलिपुत्रा होटल 1.5 एकड़ जमीन पर बना हुआ है. यहां 46 कमरे हैं, लेकिन जब इसे पांच सितारा होटल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसमें 80 से 100 कमरे होंगे. यहां भी मॉल, जिम सहित अन्य सुविधाएं होंगी. साथ ही, बांकीपुर बस स्टैंड की साढ़े तीन एकड़ जमीन पर सेवेन स्टार होटल बनाने का सरकार ने फैसला लिया है. यहां बनने वाले होटल में 150 से 200 कमरे होंगे.

पर्यटकों की संख्या पर एक नजर

साल घरेलू पर्यटक विदेशी पर्यटक

2016 दो करोड़ 85 लाख 16 हजार 127 10 लाख 10 हजार 531

2017 तीन करोड़ 24 लाख 14 हजार 063 10 लाख 82 हजार 705

2018 तीन करोड़ 36 लाख 21 हजार 613 10 लाख 87 हजार 971

2019 एक करोड़ 69 लाख 42 हजार 590 सात लाख चार हजार 809

क्या कहते हैं मंत्री

पर्यटन विभाग के मंत्री जिवेश कुमार कहते हैं कि पाटलिपुत्रा व बांकीपुर के लिए अगले एक सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वहीं, जहां भी गेस्ट हाउस है. उसे भी पर्यटक विभाग होटल का स्वरूप देगा. गया, नालंदा व बोधगया में जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें