24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को 5.20 लाख पीएम आवास आवंटित

केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र भेजा है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र भेजकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी संवाददाता, पटना केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र भेजा है. इसमें प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण से हुए कार्यों का ब्योरा दिया है. श्री चौहान ने सम्राट चौधरी की ओर से बीते दस अप्रैल को भेजे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी ओर से 5.29 लाख आवासों का लक्ष्य आवंटित करने की मांग की गयी थी. कहा है कि 12 अप्रैल को ही 5 लाख 20 हजार 742 आवास बिहार को आवंटित कर दिये गये. प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए ये पहल की जा चुकी है. उन्होंने यह भी बताया है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य को 50 लाख 12 हजार 752 घर आवंटित किये जा चुके हैं. इसमें राज्य सरकार की ओर से सात मई तक 48 लाख 78 हजार 575 आवास स्वीकृत कर दिये गये हैं. 47 लाख 55 हजार 446 लाभुकों को प्रथम किस्त दिये गये हैं. 37 लाख 82 हजार 247 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं. कहा है कि बिहार राज्य की आवास प्लस 2018 की सूची पूरी तरह से समाप्त हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में 4.21 लाख आवास की स्वीकृति, 6.79 लाख आवासों के लिए किस्तें जारी करने और 1.1 लाख घरों में गृह प्रवेश कराने के लिए बिहार सरकार की प्रशंसा करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel