21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा और गुड़गांव में हैं पटना के अफसरों के फ्लैट व प्लॉट

पटना: पटना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में घोषित अपनी संपत्ति विवरणी में बताया है कि उनके पास अपनी गाड़ी तो नहीं, लेकिन नोएडा व गुड़गांव जैसे शहरों में फ्लैट जरूर है. इन अफसरों के पास डायमंड से लेकर सोने-चांदी के लाखों के आभूषण भी हैं. हाथ में भले ही कैश […]

पटना: पटना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में घोषित अपनी संपत्ति विवरणी में बताया है कि उनके पास अपनी गाड़ी तो नहीं, लेकिन नोएडा व गुड़गांव जैसे शहरों में फ्लैट जरूर है. इन अफसरों के पास डायमंड से लेकर सोने-चांदी के लाखों के आभूषण भी हैं. हाथ में भले ही कैश अधिक न हो,लेकिन उन्होंने बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर रखा है.

एसएसपी व दो सिटी एसपी की अपनी गाड़ी नहीं : एसएसपी जितेंद्र राणा के साथ ही सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र, सिटी एसपी पूर्वी सुधीर कुमार पोरिका व अपर समाहर्ता नीलकमल के पास कोई गाड़ी नहीं है. सिर्फ अपर समाहर्ता की पत्नी की सूमो विक्टा है. डीएम अभय कुमार सिंह के पास एक हीरो होंडा स्पलेंडर जबकि ट्रैफिक एसपी के पास 90 मॉडल की फियेट कार है. सिर्फ सिटी एसपी (सेंट्रल) चंदन कुशवाहा के पास एक हुंडई आइ 20 कार है.

एसएसपी को सोने-चांदी का अधिक शौक : अधिकारियों में ज्वेलरी का सबसे अधिक शौक एसएसपी व उनकी पत्नी को है. उनके पास 167 कैरेट डायमंड, 1595 ग्राम सोना के साथ पांच किग्रा चांदी भी है जबकि डीएम अभय कुमार सिंह के पास 630 ग्राम सोना व दो डायमंड रिंग हैं. ट्रैफिक एसपी के पास अपना तो कुछ नहीं, लेकिन पत्नी के पास दस लाख के सोने-चांदी के गहने हैं. सिटी एसपी पूर्वी के पास भी पति-पत्नी मिला कर कुल दो किलो सोना है.

डीएम व एसएसपी ने नोएडा व गुड़गांव में भी फ्लैट ले रखा है. एसएसपी का हरियाणा के जिंद में 86 लाख मूल्य की कृषि भूमि, पूसा रोड दिल्ली में 1.25 करोड़ का फ्लैट, करोलबाग दिल्ली में 20 लाख की जमीन, वसंत कुंज दिल्ली में 17 लाख का फ्लैट, पानीपत में 39 लाख का प्लॉट और सोहना रोड गुड़गांव में 40 लाख का फ्लैट है. डीएम अभय कुमार सिंह ने भी ग्रेटर नोएडा व नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट ले रखा है. उनकी पत्नी के नाम पर पुनाईचक में एक फ्लैट है. शहर के तीनों सिटी एसपी व ट्रैफिक एसपी के पास अपनी पैतृक जमीन-मकान के अलावा कोई अचल संपत्ति नहीं है.

वेबसाइट पर नाम खोजने में दिक्कत

जिले की वेबसाइट पर दिये गये लिंक में इस बार संपत्ति विवरण सरल ढंग से उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसमें नाम व पदनाम के सहारे सर्च करने की सुविधा दी गयी है. बावजूद सर्च करने पर कई अधिकारियों का नाम डिस्प्ले नहीं होता. ऐसे में या तो उस अधिकारी का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराया ही नहीं गया है, या फिर सर्च ऑप्शन में कोई दिक्कत है.

जिले के प्रमुख अधिकारी व उनकी चल-अचल संपत्ति का विवरण

डीएम : अभय कुमार सिंह

नकद – 36 हजार रुपये

बैंक में जमा – अपने खाते में 16 लाख, पत्नी के खाते में 2.53 लाख

शेयर-बांड – 4.30 लाख का

पॉलिसी – एलआइसी की चार पॉलिसी ( सालाना 92 हजार रुपये प्रीमियम)

गाड़ी – मात्र एक हीरो होंडा स्पलेंडर

ज्वेलरी – पति-पत्नी के पास 630 ग्राम सोना व डायमंड रिंग

जमीन – कृषि योग्य भूमि नहीं. ग्रेटर नोएडा व नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट, पत्नी के नाम पर पुनाईचक में फ्लैट, बुलंदशहर यूपी में पैतृक जमीन

लोन – बारह लाख का हाउसिंग लोन

एसएसपी : जितेंद्र राणा

नकद – अपने पास 54 हजार, पत्नी के पास 6.30 लाख

बैंक में जमा – अपने खाते में 15.50 लाख, पत्नी के खाते में 25.50 लाख

शेयर-बांड – कोई निवेश नहीं

पॉलिसी – एलआइसी की चार पॉलिसियां, एनएससी में 72 हजार का निवेश

गाड़ी – कोई नहीं

ज्वेलरी- 167 कैरेट डायमंड, 1595 ग्राम सोना व पांच किग्रा चांदी

जमीन – हरियाणा के जिंद में 86 लाख मूल्य की कृषि भूमि, पूसा रोड दिल्ली में 1.25 करोड़ का फ्लैट, करोलबाग दिल्ली में 20 लाख की जमीन, वसंतकुंज दिल्ली में 17 लाख का फ्लैट, पानीपत में 39 लाख का प्लॉट व सोहना रोड गुड़गांव में 40 लाख का फ्लैट

लोन – कोई लोन नहीं

सिटी एसपी (पश्चिमी) : राजीव मिश्र

नकद – पति-पत्नी के पास कुल 75 हजार

बैंक में जमा -दो खाते में 18.34 लाख

शेयर-बांड – कोई निवेश नहीं

पॉलिसी -मात्र एक

गाड़ी – कोई नहीं

ज्वेलरी – खुद के पास 40 ग्राम सोना व 10 ग्राम चांदी, पत्नी के पास 750 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी व 3.50 लाख रुपये का डायमंड

जमीन -प्रतापगढ़ यूपी में पैतृक संपत्ति के अलावा कुछ भी नहीं

लोन – 15 लाख रुपये का

सिटी एसपी ( केंद्रीय) : चंदन कुशवाहा

नकद – पति-पत्नी के पास कुल 1.40 लाख

बैंक में जमा -दो खाते में 14.50 लाख

त्नशेयर-बांड -कोई निवेश नहीं

पॉलिसी – 42 हजार रुपये सालाना प्रीमियम का एकमात्र पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस

गाड़ी – अपनी हुंडई आइ 20 और पत्नी की होंडा अमेज कार

ज्वेलरी – पांच लाख रुपये मूल्य का 170 ग्राम सोना व पत्नी के पास 13 लाख रुपये का 450 ग्राम सोना

जमीन -भागलपुर में पैतृक जमीन

लोन – परिजनों के छह लाख रुपये का

सिटी एसपी (पूर्वी) : सुधीर कुमार पोरिका

नकद – कुछ नहीं

बैंक में जमा – पति-पत्नी के पास कुल तीन लाख रुपये

शेयर-बांड – कोई नहीं

पॉलिसी – 60 हजार रुपये सालाना प्रीमियम का एलआइसी

गाड़ी – कोई नहीं

ज्वेलरी – पति-पत्नी मिला कर दो किलो सोना

जमीन – आंध्र प्रदेश में अपना मकान (पर विवरण नहीं), हैदराबाद में फ्लैट (कीमत नहीं),

लोन – कोई लोन नहीं

ट्रैफिक एसपी : प्रांतोष कुमार दास

नकद – पति-पत्नी के नाम कुल 50 हजार

बैंक में जमा – चार खातों में कुल 1.13 लाख रुपये

शेयर-बांड – कोई निवेश नहीं

पॉलिसी – मात्र दो पॉलिसी

गाड़ी – 90 मॉडल की चार पहिया फियेट

ज्वेलरी – खुद कुछ नहीं. पत्नी के पास 9.15 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी. पत्नी के नाम से भागलपुर में कनिष्क डेयरी

जमीन – भागलपुर में कृषि योग्य तीन बीघा जबकि घर की दो कट्ठा जमीन. भागलपुर और दानापुर में भवन. नॉर्थ एसके पुरी और भागलपुर में तीन बेडरूम का फ्लैट. नोएडा यूपी में तीन बेडरूम के फ्लैट की बुकिंग.

लोन – करीब 40 लाख रुपये का

सिविल सजर्न : के के मिश्र

नकद – कुल 30 हजार

बैंक में जमा – दो खाते में 14.76 लाख

शेयर-बांड – कोई निवेश नहीं

पॉलिसी – मात्र 12 हजार रुपये सालाना प्रीमियम की एलआइसी पॉलिसियां

गाड़ी – एक हुंइई एक्सेंट

ज्वेलरी – खुद के पास 45 हजार रुपये का 45 ग्राम सोना व पत्नी के पास चार लाख रुपये मूल्य का 130 ग्राम सोना

जमीन – पलामू में आठ एकड़ में 50 लाख की कृषि भूमि, पलामू में ही 10 कट्ठे का पैतृक घर व न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना में एक फ्लैट

लोन – कोई लोन नहीं

एडीएम : नीलकमल

नकद – पति-पत्नी के पास कुल 13 हजार

बैंक में जमा -दो खाते में 3.43 लाख, पत्नी के पास 14 हजार

शेयर-बांड – 30 हजार रुपये का निवेश

पॉलिसी – कुल नौ एलआइसी पॉलिसी में 1.05 लाख सालाना प्रीमियम

गाड़ी – अपनी नहीं, सिर्फ पत्नी के पास सूमो विक्टा

ज्वेलरी – खुद के पास 68 हजार रुपये का 25 ग्राम सोना व पत्नी के पास 7.50 लाख का 270 ग्राम सोना

जमीन -पूर्णिया में 3.5 लाख की कृषि योग्य 1.10 एकड़ भूमि, पूर्णिया में 40 लाख मूल्य की पांच प्रोपर्टी, पूर्णिया के जयप्रकाश नगर में 25 लाख मूल्य का भवन

लोन – कोई लोन नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें