मनोज कुमार, पटना
राज्यभर में मनरेगा से 3087 खेल मैदान बनकर तैयार हो गये हैं. 244 खेल मैदानों का निर्माण कार्य जारी है. पूरे राज्य में कुल 5744 खेल मैदान बनाये जाने हैं. इसमें अब तक 54 फीसदी कार्य पूर्ण हो गये हैं. 4978 बॉस्केटबॉल के कोर्ट बनाये जा रहे हैं. साथ ही रनिंग ट्रैक, बैंडमिंटन और वॉलीबॉल ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है. मनरेगा से बने खेल मैदान में प्रशिक्षण पाकर वैशाली जिले में 23 युवक-युवतियों की पुलिस में बहाली हुई है. वे वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के मधुरापुर उच्च विद्यालय में मनरेगा से बने खेल मैदान में अभ्यास कर रहे थे.
पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक खेल मैदान बने : पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 240 खेल मैदान बनकर तैयार हो गये हैं. गया, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास, बांका जिले में सौ से अधिक खेल मैदान बनकर तैयार हो गये हैं.
समस्तीपुर, अरवल शिवहर व मुंगेर में कम मैदान बने
राज्यभर में समस्तीपुर, अरवल, शिवहर, लखीसराय व मुंगेर में कम संख्या में खेल मैदानों का निर्माण हुआ है. समस्तीपुर में 193 में 27, अरवल में 38 में 20, शिवहर में 24 में 12, मुंगेर में 64 में 28 खेल मैदान का ही निर्माण हुआ है, जबकि लखीसराय में 39, जहानाबाद में 52, खगड़िया में 48, सहरसा में 50, सीतामढ़ी में 51 खेल मैदानों का निर्माण कराया जा चुका है.
4986 पंचायतों में बनाये जा रहे खेल मैदान : राज्य के 4986 पंचायतों का चयन खैल मैदानों का निर्माण कराने के लिए चिह्नित किया गया है. खेल मैदानों के निर्माण कार्य पर 54636 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मधुबनी में 322, पूर्वी चंपारण में 333, मुजफ्फरपुर में 310, गया में 240, रोहतास में 195 खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है.
कहां कितने खेल मैदान बने
जिलामैदान की संख्या
समस्तीपुर27
भागलपुर48
सारण60
मुजफ्फरपुर115
औरंगाबाद65
सीतामढ़ी51
मुंगेर28
बेगूसराय66
गया106
सुपौल57
नालंदा75
कटिहार79
अररिया92
शिवहर12
पटना76
अरवल20
जमुई82
पश्चिम चंपारण102
किशनगंज65
लखीसराय39
सीवान93
मधेपुरा67
सहरसा50
वैशाली88
कैमूर95
मधुबनी198
खगड़िया48
भोजपुर101
शेखुपरा128
दरभंगा105
जहानाबाद52
पूर्णिया118
बक्सर77
पूर्वी चंपारण240
नवादा132
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

