फतुहा. थाना क्षेत्र के एसएच-78 पर नरमा मोहिउद्दीनपुर गांव के ढिबर पर स्थित मध्य विद्यालय के स्टोर और ऑफिस का ताला काट कर शनिवार रात 25 बोरा चावल और इन्वाइटर, बैट्री, साउंड बॉक्स माइक समेत लगभग 70 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृदुला को इस बात की जानकारी मोहिउद्दीनपुर गांव के शिक्षक राकेश कुमार ने दी. सूचना मिलते ही मृदुला अपने सहयोगी शिक्षक के साथ स्कूल पहुंचीं और इसकी जानकारी फतुहा थाना और 112 की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. चोरों ने मध्य विद्यालय ढिबर पर के स्टोर रूम और दो ऑफिस के रूम का ताला काट उसमें रखा लगभग 25 बोरा चावल, दाल, मसाला, तेल और ऑफिस में लगे इन्वाइटर, बैट्री, साउंड बाक्स, माइक और छह कीमती कुर्सियां समेत लगभग 70 हजार का समान चोरी कर ले गये. चोरों ने दो ऑफिस में लगे चार अलमीरा को भी तोड़कर कागजात को तीतर-बितर कर दिया था.
अवैध खनन मामले ने फरार दो आरोपी गिरफ्तार
फतुहा. नदी थाना की पुलिस ने अवैध खनन करने के मामले में फरार दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि खनन मामले में महीनों से फरार वैशाली जिला के रघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद निवासी श्रवण कुमार और मिर्जापुर निवासी अनिल राय को कच्ची दरगाह के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य मामले में चार दिन पूर्व फरार प्रेमी प्रेमिका थाना में आत्म समर्पण कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है