– नशे की हालत में की थी फायरिंग, मेडिकल जांच में भी हुई पुष्टि संवाददाता, पटनाबेऊर जेल के वाच टावर से फायरिंग करनेवाला कारापाल पैट्रिक मिंज कल तक प्रहरी के रूप में था, लेकिन अब वह खुद ही बंदी बन गया है. पुलिस ने उसे न्यायालय में उपस्थित कराया, जहां से उसे फुलवारीशरीफ जेल में भेज दिया गया है. इधर सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन ने नशे की हालत में होने के कारण उसकी मेडिकल जांच करायी थी, क्योंकि उस समय उसके मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी. उसके ब्लड सैंपल की जांच से भी इसकी पुष्टि हुई. इधर पटना पुलिस की ओर से फुलवारी डीएसपी इम्तेयाज अहमद व जेल अधीक्षक शिवेंद्र प्रियदर्शी ने जांच शुरू कर दी है. इस जांच में कई बिंदुओं को शामिल किया गया है. इस बात पर भी जांच की जा रही है कि शराब पीने के बाद उसे ड्यूटी पर किसने भेजा? मालूम हो कि शनिवार को कारापाल पैट्रिक मिंज ने अचानक ही अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी थी, जिसके कारण जेल के अंदर हड़कंप का माहौल कायम हो गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद कर लिये गये थे.
फायरिंग के आरोपित कारापाल को कोर्ट ने भेजा जेल
– नशे की हालत में की थी फायरिंग, मेडिकल जांच में भी हुई पुष्टि संवाददाता, पटनाबेऊर जेल के वाच टावर से फायरिंग करनेवाला कारापाल पैट्रिक मिंज कल तक प्रहरी के रूप में था, लेकिन अब वह खुद ही बंदी बन गया है. पुलिस ने उसे न्यायालय में उपस्थित कराया, जहां से उसे फुलवारीशरीफ जेल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement