पटना. बर्खास्त विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों में से 2035 ने सोमवार तक फिर से बहाली के लिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय को अपील आवेदन भेजा है. इनमें से निदेशालय ने 402 को मंजूरी दे दी है, साथ अन्य आवेदकों को मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है. इसके अतिरिक्त, 3321 संविदाकर्मी पहले ही हड़ताल समाप्त कर फिर से कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं. इससे विभागीय कार्यों की नियमितता बहाल होने लगी है. अधिकारियों के अनुसार, यह पहल उन कर्मियों के लिए एक उचित अवसर है, जो पूर्व में सेवा से बर्खास्त किये गये थे, लेकिन अब पुनः काम पर लौटने की इच्छा रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

