15 तक मिलेगा कन्या सुरक्षा योजना का फॉर्म
पटना : बंद पड़ी कन्या सुरक्षा योजना का लाभ जल्द ही सूबे की बेटियों को मिल सकेगा. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने यूको व आइडीबीआइ बैंक से एमओयू किया है. 15 अक्तूबर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन फॉर्म मिलने लगेंगे.
पांच लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग
बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर वर्ष 2007-08 में मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की शुरुआत की गयी थी, जो पिछले दो साल से बंद पड़ी थी. इससे सूबे की बेटियों को योजना के लाभ से वंचित थी. जुलाई, 2012 से योजना के बंद होने से अब तक लगभग 5 लाख आवेदन पेंडिंग पड़े हैं. इन आवेदनों की जांच कर कन्याओं को लाभ प्रदान किया जायेगा.
अब तक 14 लाख को मिला लाभ
योजना के तहत 2007 से 12 तक 14 लाख 87 हजार 828 बेटियों को लाभ दिया गया है. इसके तहत कुल 300 करोड़ रुपये भी खर्च किये गये हैं. पुरानी व्यवस्था के तहत यूटीआइ बैंक द्वारा 2000 रुपये का बांड भराया जाता था, जो बच्चियों को 18 वर्ष के बाद निवेश राशि प्रदान की जायेगी. योजना की शुरुआत 38 जिले के 544 ब्लॉक 80211 आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये 17 लाख 98 हजार 331 आवेदन आये. इनमें 14 लाख 87 हजार 828 बेटियों को लाभ दिया गया. वहीं 310503 आवेदन गलत जानकारी के कारण रिजेक्ट किये गये.