सुबोध कुमार नंदन, पटना. पटना के सीएनजी के उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर करने के लिए गेल इंडिया इस साल के अंत तक 15 नए सीएनजी स्टेशन खोलेगी. वहीं, मार्च के अंत तक एसआर पेट्रो (फुलवारीशरीफ) भी शुरू हो जायेगा. इसका तकनीकी काम पूरा हो चुका है. जांच चल रही है. इसके अलावा अप्रैल माह के अंत तक विनायक विक्रम और श्री भगवान मनेर में कंप्रेशर का काम पूरा हो चुका है, लेकिन तकनीकी काम चल रहा है. केवल पेसो से प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार है.
प्रतिदिन लगभग 80 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ
इस वक्त गेल इंडिया प्रतिदिन लगभग 80 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ कर रही है. लेकिन अधिकतर स्टेशन ऑफलाइन हैं, जिसके कारण ग्राहकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. अधिकारियों का दावा है कि नये स्टेशन खुलने से स्टेशनों पर दबाव कम होगा. इस वक्त पटना में सीएनजी की कीमत 94.04 रुपये प्रति किलो है.
कब कहां खुलेंगे नये सीएनजी स्टेशन
एस आर पेट्रो (फुलवारीशरीफ): मार्च तक
श्री भगवान (मनेर) : अप्रैल
विनायक (विक्रम ) : अप्रैल
रिलायंस (मसौढ़ी ): जून
पप्म ट्री (फ्रेजर रोड) : जून
रिलायंस (बिहटा) : अक्तूबर
आरबी पेट्रोलियम (टोल प्लाजा एन एच -30 ) : अक्तूबर
जय मां देवीपुर (एन एच -30 ) : अक्तूबर
एनआरएल (जीरो माइल ) : अक्तूबर
राधवेंद्र (पाली ) : अक्तूबर
गैसोलाइन (आर ब्लाक ) : अक्तूबर
ओम साईं (दीदार गंज ) :अक्तूबर
हाइवे (दनियामा ): अक्तूबर
कोको (बीएसएनएल गर्दनीबाग ) : दिसंबर
कोको (बीएसएनएल ट्रांसपोर्ट नगर ) : दिसंबर
यहां है ऑनलाइन स्टेशन
गेल इंडिया : (नौबतपुर)
संजीव यातायात : (दीघा)
राकेश नवनीत : (सगुना मोड़ )
ऋत्विक : (बेली रोड, गोला रोड )
रघुनाथ : (बेली रोड, गोला रोड )
ऑटो केयर : (बेली रोड, रुकनपुरा)
आशये : (अनिसाबाद)