Advertisement
पटना : जेइ के 6379 पदों के लिए आये 91 हजार आवेदन
जेइ की नियुक्ति में अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में सात वर्षों की छूट मिली है पटना : जेइ के 6379 पदों के लिए 91 हजार से अधिक आवेदन आये हैं और 15 में से एक अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन होगा. हालांकि अारक्षण श्रेणीवार इसमें थोड़ी कमी-अधिकता भी दिखेगी. अनारक्षित श्रेणी में यह अनुपात […]
जेइ की नियुक्ति में अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में सात वर्षों की छूट मिली है
पटना : जेइ के 6379 पदों के लिए 91 हजार से अधिक आवेदन आये हैं और 15 में से एक अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन होगा. हालांकि अारक्षण श्रेणीवार इसमें थोड़ी कमी-अधिकता भी दिखेगी. अनारक्षित श्रेणी में यह अनुपात ऊंचा होगा जबकि अारक्षित श्रेणी में घटेगा.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा पिछले वर्ष पहले दौर में लिये गये आवेदन में से 60 हजार आवेदन ऑनलाइन आये थे. पिछले दिनों हाइकोर्ट में मामला जाने पर आयोग ने 2012 में भी उम्र संबंधी योग्यता को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया और 17 फरवरी तक दोबारा आवेदन आमंत्रित किया. इस दौरान 31 हजार से अधिक आवेदकों ने आवेदन दिया.
हाइकोर्ट ने दी थी राहत : बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जेइ की नियुक्ति में अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट मिली है. एक अगस्त 2012 को जो उम्मीदवार बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा के दायरे में आते थे, वे भी अब इसकी काउंसेलिंग में शामिल हो पायेंगे. पिछले वर्ष निकाले गये विज्ञापन में उम्र की गणना तिथि एक अगस्त 2019 रखी गयी थी. इसके कारण बड़ी संख्या में डिप्लोमाधारी छात्र जेइ काउंसेलिंग के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये थे. अभ्यर्थियों के एक समूह ने यह कह कर विरोध किया था कि 2011 के बाद लगातार सात वर्षों तक जेइ की नियुक्ति नहीं होने के कारण उनकी उम्र बीत गयी और वे नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये, लिहाजा उन्हें विशेष छूट दी जाये. अभ्यर्थियों के एक समूह ने विरोध में पटना हाइकोर्ट में भी मामला दायर कर दिया.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस पर सरकार की अनुमति लेकर आयोग ने ऐसे छात्रों के लिए फिर से आवेदन निकालने और उन्हें मौका देने का निर्णय लिया. हाइकोर्ट की अनुमति से तकनीकी सेवा आयोग ने जेइ के लिए फिर से आवेदन निकाला. इसमें ऐसे सभी छात्रों को आवेदन देने की अनुमति दी गयी, जो 1 अगस्त, 2012 से लेकर 1 अगस्त, 2019 तक किसी भी तिथि में वांछित उम्र सीमा में आते हों.
इन विभागों में होगी नियुक्ति
विभिन्न विभागों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों पर भर्ती होगी.
विभागवार पद
सिविल 5818
मैकेनिकल 432
इलेक्ट्रिकल 132
कुल 6,379
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement