Advertisement
पटना : पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान में जुटी, चार हिरासत में
पटना : अशोकपुरी में वर्षा ज्वेलरी शॉप लूट मामले में शास्त्रीनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज में लूट करते और भागते लुटेरों की फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है. तीनों लुटेरों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई खास […]
पटना : अशोकपुरी में वर्षा ज्वेलरी शॉप लूट मामले में शास्त्रीनगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज में लूट करते और भागते लुटेरों की फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है. तीनों लुटेरों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है.
पुलिस टीम फुलवारीशरीफ, बिहटा, दानापुर, मसौढ़ी, नौबतपुर के बदमाशों को खंगालने में जुटी हुई है. हाल में जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों को देखा जा रहा है, जो लूट की वारदात में शामिल रह चुके हैं. संबंधित थानों से उन लोगों की सूची मांगी गयी है, जो हाल में जेल से छूटे हैं. इधर, वर्षा ज्वेलरी शॉप के मालिक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने शुक्रवार से अपनी दुकान खोली है. सुरेंद्र का कहना है कि दो बार चोरी और तीसरी बार लूट की घटना ने अंदर से तोड़ दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement